आगरा

Sawan Somwar 2018 : भारी बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का रेला

Sawan Month 2018 : राजेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भक्तों के बीच जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की होड़ लग गई।

आगराJul 30, 2018 / 01:27 pm

Bhanu Pratap

rakeshwar mandir

आगरा। प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भक्तों का रेला लग गया। जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की होड़ लग गई। कांवर चढ़ाने वाले आ रहे हैं। सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ है। महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है। भारी बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं है। हर ओर हर हर बम बम के जयकारे लग रहे हैं।
 

रात 12 बजे रुद्राभिषेक
रात 12 बजे से मंदिर पर पूजा अर्चना शुरू हो गई। sawan 2018 के पहले सोमवार को भोले बाबा का भव्य श्रंगार किया गया। इसके साथ ही सुबह श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोले गए। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग से बेरीकेडिंग लगाकर अलग -अलग लाइन की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी भक्त को कोई परेशानी न हो।
 

मंदिर का इतिहास
राजेश्वर मंदिर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना राजाखेड़ा के किसी साहूकार ने करवाई थी। वे नर्मदा नदी से शिवलिंग लेकर आ रहे थे। गांव से पहले उन्होंने रात्रि विश्राम किया, तो स्वप्न हुआ कि मुझे तो अब यहीं रहना है। सुबह जब बैलगाड़ी में रखकर ले जाया जाने लगा तो गाड़ी दर्जनों लोगों से आगे नहीं बढ़ी। तभी शिवलिंग गाड़ी से नीचे गिरा और स्वयं ही स्थान ले लिया। इसके बाद पांच गांवों के लोगों ने मिलकर मंदिर का निर्माण कराया। इसमें उखर्रा, राजपुर, बाग राजपुर, चमरौली और कहरई सम्मलित हैं। मंदिर की सेवा के लिए 24 बीघा जमीन भी जमीदारों द्वारा दी गई थी, जो आज बहुत कम बची है।
कोलकाता से मंगाया है लाइट एंड साउंड सिस्टम

इससे पूर्व मंदिर पर भव्य Sawan Mela का शुभारम्भ रविवार शाम को हुआ। मेले के शुभारंम्भ के साथ ही रंग बिरंगी रोशनी से श्री राजेश्वर महादेव मंदिर का दरबार झिलमिला उठा। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। श्री राजेश्वर महादेव मंदिर पर मेला के शुभारम्भ के साथ ही रौकन छाने लगी। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया, तो वहीं मेले में बच्चों और युवाओं की मस्ती भी देखने को मिली। आज मेले में भीड़ उम्मीद से अधिक दिखाई दी। बच्चों के लिए झूले लगाए गए थे, तो वहीं चाट पकौड़ी की ठेल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। उद्घाटन के साथ ही मंदिर परिसर झिलमिला उठा। मंदिर पर भव्य सजावट की गई। मेले के लिए लाइट एंड साउंड कोलकाता से मंगाया गया है। इसके साथ ही शमशाबाद रोड पर भी रंग बिरंगी लाइटों से सजा धजा नजर आया।

Hindi News / Agra / Sawan Somwar 2018 : भारी बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का रेला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.