सेवा प्रदर्शनी का उद्घाटन महापौर करेंगे यह जानकारी सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष सीए उमेश गर्ग, संयोजक एवं प्रदेश मंत्री सूर्य नारायण मिश्र, सह संयोजक एवं आरएसएस के विभाग संघचालक हरीशंकर शर्मा और सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल ने माधव भवन, जयपुर हाउस, आगरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सेवा कार्य कर रही संस्थाओं को अपने बारे में बताने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में ऐसी संस्थाओं को भी बुलाया गया है, जो राष्ट्रीय सेवा भारती से संबद्ध नहीं हैं। कार्यक्रम स्थल पर सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन आगरा के महापौर नवीन जैन पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे।
उद्घाटन 23 नवम्बर को उद्घाटन समारोह 23 नवम्बर, 2019 को दोपहर 12.30 बजे से होगा। कृष्ण कृपाधाम वृंदावन के गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज आशीर्वाद देंगे। सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी पूरन डावर विशिष्ट अतिथि हैं। आरएसएस के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संघचालक सूर्य प्रकाश टोंक अध्यक्षता करेंगे।

समापन 24 को सेवा संगम का समापन समारोह 24 नवम्बर को अपराह्न तीन बजे से होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर संबोधित करेंगे। स्वागताध्यक्ष के रूप में शारदा समूह के निदेशक वाईके गुप्ता भाग लेंगे। जूना अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि आशीर्वाद देंगे।
क्यों हो रहा कार्यक्रम सेवा संगम के सह संयोजक हरीशंकर शर्मा ने बताया कि हर जिले में बड़ी संख्या में संस्थाएं सेवा कार्य कर रही हैं। आपस में इनका मिलन नहीं होता है। सेवा भारती सबको एक मंच पर ला रही है ताकि संस्थाएं अपने कार्यों के बारे में बता सकें। इससे अन्य संस्थाओं को प्रेरणा मिलेगी। सेवा संगम में दिलीप गोयल, मनीष गुप्ता, डॉ. संजय आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान वीरेन्द्र वार्ष्णेय, प्रचार प्रमुख विनीत शर्मा, विजय गोयल, सर्वज्ञ शेखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।