यह भी पढ़ें
खजूर खिलाने के बहाने किशोर ने किया पांच साल की बच्ची से रेप, देखें वीडियो
सामाजिक उद्देश्यों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाएंमुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष किशोर कटरू ने 2018-19 की टीम को बधाई दी। आशा जताई कि रोटरी की परम्पराओं का पालन करते हुए सामाजिक व सामुदायिक कार्यक्रमों को नईं ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने बल इस बात पर दिया कि रोटरी विश्व को जोड़ती है। रोटेरियन अपने संस्कारों को परिमार्जित कर पारिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाने के साथ सामाजिक उद्देश्यों के प्रति संवेदनशीलता को भी बढ़ाएं। इस अवसर पर चीफ डिस्ट्रिक सचिव आलोक प्रकाश भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
Sapna Choudhary Dance Programme से ठीक पहले विरोध का ऐलान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रोटरी क्लब की विश्व स्तर पर पहचानसभी सदस्यों ने विशिष्ट अतिथि व नामित मंडलाध्यक्ष मुकेश सिंघल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब की विश्व स्तर पर पहचान बनी है। रोटरी के कार्यों की प्रशंसा भारत सरकार भी कर रही है। 2019-20 के लिए नरेन्द्र बंसल को अध्यक्ष डॉ. पीएन अस्थाना को सचिव पद पर अधिष्ठापित किया गया। आख्या सुमन भास्कर ने प्रस्तुत की।
यह भी पढ़ें
सरे बाजार पति-पत्नी को धुनते रहे दबंग और देखती रही पुलिस
राम नारायण अग्रवाल का सम्मानअध्यक्ष डॉ. मनोज रावत ने क्लब के सदस्यों को वर्ष भर दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। क्लब के एक मात्र चार्टर राम नारायण अग्रवाल को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेश सूद, अरुण जैन, डॉ. एसके राजू, शिवराज भार्गव व अन्य रोटरी क्लब क्लब के सदस्यों में सतीश जैसवाल, पीसी गुप्ता, थान सिंह, आदि उपस्थित थे। संचालन राज राजन बंसल ने व जयदीप ग्रोवर ने किया। राकेश भास्कर व दिनेश कपूर ने अतिथियों का स्वागत किया।