
लूट की घटना को लेकर पूछताछ करती पुलिस
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में हथियारबंद बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाश डॉक्टर के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नगदी, जेवर और कीमती सामान ले गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें—
आवास विकास कॉलोनी का मामला
घटना शनिवार रात की है। आवास विकास के सेक्टर 2 में रहने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ जसवंत राय की कोठी में पांच हथियारबंद बदमाश घुस आए। पीड़ित ने बताया कि उनके घर पर छोटे भाई सुखवीर की पत्नी सीमा आई हुई थी। उनकी पत्नी डॉ. सुनीता जिला महिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। वह हॉल में बैठकर खाना खा रहे थे तभी हथियारबंध बदमाश घर मे घुस आये। तमन्चे की बट से प्रहार कर डॉ. राय को घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें—
घसीटते हुए लेकर गए बदमाश
बदमाश सीमा और उन्हें घसीटते हुए कमरे में ले गए। मुंह और हाथ पैरों को टेप से बांध दिया। डॉ. सुनीता पर तमंचा तान कर अलमारियां खुलवायीं। उनमें रखा आठ लाख कैश और ज्वैलरी लूट कर भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने परिवार को 15 मिनट तक बंधक बनाकर रखा था। उनके हाथों में तमंचा, चाकू, पेचकस, टेप आदि था। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका परिवार 24 जून को ही सेक्टर दो की बी 111 कोठी में शिफ्ट हुए थे। इससे पहले वे बगल में ही किराये पर रहते थे। एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
19 Sept 2021 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
