इन बातों का रखा विशेष ध्यान 1. आंधी या तूफान आने के समय, किसी भी ऐसी इमारत के पास खड़े न हों, जो अत्यधिक पुरानी या जर्जर है। ऐसे स्थान का चयन करें, जो जहां मजबूत दीवार हो, उसके पीछे छुपना अधिक अच्छा रहेगा।
2. यदि आप कहीं रास्ते में हैं और तूफान आता है और कहीं छुपने की जगह नहीं मिलती है, तो जिधर से आंधी आ रही है, उसी दिशा में झुककर खड़े हो जाएं। भूलकर भी छत पर न चढ़ें, क्योंकि तूफान की तीव्रता से छत से गिर सकते हैं। यदि तूफान तेज है, तो खुले जमीन पर लेट सकते हैं।
3. यदि तूफान आने के समय आप गाड़ी चला रहे हैं, तो विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। आप अपनी गाड़ी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर लें, धूल भरे तूफान से सड़क पर दृश्यता शून्य हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही खिड़की न खोलें, इसे बंद रखें।
4. आंधी तूफान आने के समय किसी पुराने पेड़ के पास खड़े न हों, क्योंकि इनके टूटने का खतरा अधिक रहता है। 5. ऐसी जगह जो सकरी होती हैं, वहां पर तूफान का प्रभाव कम रहता है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें, कि वहां इमारतें जर्जर न हों।