आगरा

यदि आपकी बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा है, पुलिस और प्रेस तो आज ही हटा दें…

यातायात माह में पुलिस ने नियमों को और भी सख्त कर दिया है।

आगराNov 17, 2019 / 10:08 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। यातायात माह में पुलिस ने नियमों को और भी सख्त कर दिया है। अब यदि आपकी बाइक की नंबर प्लेट पर पुलिस या प्रेस लिखा हुआ पाया जाता है, तो जुर्माना होगा। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें – दोस्ती पड़ी महंगी, हुआ कुछ ऐसा कि छह दिन होटल में साफ करने पड़े बर्तन

ये बोले एसएसपी
एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि ट्रैफिक और सिविल पुलिस के जवानों को साफ निर्देश दिए गए हैं, कि यदि किसी वाहन की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह पुलिस या प्रेस लिखा हुआ है, तो उस पर कार्रवाई करें। इसके साथ भी ये जांच भी कर लें, कि वो बाइक या वाहन चोरी का तो नहीं है। बता दें कि आगरा ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में आपको तमाम ऐसी बाइक और कार मिल जाएंगी, जिनकी नंबर प्लेट पर पुलिस और प्रेस लिखा है। इन वाहनों को चौराहों पर अमूमन पुलिस चैक नहीं करती है।

Hindi News / Agra / यदि आपकी बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा है, पुलिस और प्रेस तो आज ही हटा दें…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.