यदि आगरा शहर की बात करें, तो यहां राशन डीलर की संख्या 450 है, वहीं जिले में कुल 1250 राशन की दुकानें हैं, जिसमें पहले से कुछ सस्पेंड भी चल रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक एवरेज प्रत्येक राशन डीलर पर 400 कार्ड हैं, जिनके लिए प्रतिमाह गरीबों के लिए गेहूं, चावल और केरोसिन तेल सरकार द्वारा बेहद सस्ते दामों पर राशन डीलर को उपलब्ध कराया जाता है।
इस सारणी को देखें
खाद्य, राशन डीलर के लिए रेट, कार्ड धारक के लिए रेट प्रतिकिलो
गेहूं, 1 रुपया 30 पैसा ,2 रुपये
चावल ,2 रुपया 30 पैसा, 3 रुपये
केरोसिन, 26 रुपया 29 पैसा, 27 रुपये
यहां देखें किस प्रकार करते हैं कमाई
एक राशन डीलर पर एवरेज कार्ड जैसा आपको बताया 400 होते हैं, इसमें से करीब 100 बीपीएल कार्ड होते हैं, जो अमूमन प्रतिमाह राशन खरीदते हैं। इसके अलावा बचे 300 कार्ड धारक, इनमें से भी मान लेते हैं, कि 100 कार्ड पर राशन लोग ले जाते हैं। अब महज 200 कार्ड का ही एवरेज निकाल कर देख लिया जाये, तो भी अच्छी खासी कमाई होती है।
200 कार्ड पर तीन यूनिट यानि 800 यूनिट का राशन बचता है।
गेहूं, 3 किलो, 12 किलो
चावल, 2 किलो, 8 किलो
केरोसिन, 2 लीटर, 8 लीटर
राशन डीलर को 800 यूनिट पर सरकार से मिलता है इतना राशन
राशन कुल राशन बाजार रेट प्रति क्विंटल
गेहूं, 24 कुंतल, 1790 रुपये
चावल, 16 कुंतल, 2000 रुपये
केरोसिन, 1600 लीटर, 40 रुपये प्रति लीटर
इस रेट में मिलता बाजार भाव में बेचते कुल बचत
गेहूं, 4080, 42960, 38,880
चावल 2720, 32000, 29,280
केरोसिन 42,720, 64000, 21,280
…………………………………………..
कुल कमाई 89,440