रणविजय को डिस्ट्रिक्ट टाई कमांडो में मिले दो गोल्ड
आगरा•Jul 28, 2019 / 08:35 am•
धीरेंद्र यादव
सेंट कॉनरेड स्कूल के छात्र रणविजय राघव के आप भी फैन हो जाएंगे।
महज छह वर्षीय रणविजय ने हाथरस में हुई टाई कमांडो प्रतियोगिता में अपने से बड़ी उम्र के प्रतिद्यंदियों को धूल चटाई।
रणविजय के सामने आठ और नौ वर्ष के फाइटर थे। रणविजय यूकेजी के छात्र हैं और अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर अमित राघव के पुत्र हैं।
इस कॉम्पटीशन में दो गोल्ड मिलने पर परिवारीजनों में खुशी की लहर हैं, तो वहीं स्कूल भी में रणविजय की जमकर चर्चा हो रही है।
रणविजय इससे पहले भी कई मैडल जीत चुके हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Agra / 6 वर्षीय रणविजय के आप भी हो जाएंगे फैन, टाई कमांडो में इस तरह चटाते हैं सामने वाले को धूल, देखें तस्वीरें