कार्यक्रम के संयोजक सुनील राजपूत ने यूथ हाॅस्टल संजय पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अवंतीबाई लोधी की जयंती को लोधी समाज गौरव दिवस के रूप में मना रहा है, जिसमें 14 से 20 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 14 अगस्त को शोभायात्रा मार्ग पर स्वच्छता अभियान, 16 अगस्त को प्रतापपुरा चैराहा पर अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अवंतीबाई लोधी दहतोरा में विचार गोष्ठी का आयोजन, 17 अगस्त को आमंत्रण यात्रा, जो लोधी बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों से आने की अपील करेगी। 20 अगस्त 2017 को भव्य शोभायात्रा अवंतीबाई पार्क दहतोरा से अवंतीबाई चैराहा शास्त्रीपुरम, कारगिल, बोदला चैराहा होते हुए अवंतीबाई पार्क अमरपुरा में समाप्त होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृज क्षेत्र अध्यक्ष भाजपा बीएल वर्मा व अति विशिष्ट अतिथि सांसद चौधरी बाबूलाल, एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन वर्मा ‘डेविड’, जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष भाजपा विजय शिवहरे होंगे। साथ ही लोधी समाज के सभी विधायक व आगरा शहर के सभी विधायक भी शोभायात्रा में मौजूद रहेंगे। अभिषेक राजपूत ने बताया कि शोभायात्रा में 11 झांकी व अवंतीबाई लोधी के स्वरूप में घोड़ों व ऊंटों पर अपने सैनिकों के साथ होंगीं। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर हरिओम लोधी, सन्तोष लोधी ने बताया कि लोधी समाज का इतिहास गौरवमयी रहा है। जिसे याद करकर आज संपूर्ण लोधी समाज गौरवान्ति महसूस करता है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के माध्यम से लोधी समाज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश देगा। अनुराग राजपूत ने बताया कि शोभायात्रा में लोधी समाज के वरिष्ठजनों व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से डॉ. मनोज राजपूत, गजेन्द्र राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, डॉ. राजेन्द्र राजपूत, सतीश राजपूत, गजेन्द्र लोधी, रोशन सिंह लोधी, नीरज लोधी, महेश प्रधान, बबलू लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।