आगरा

ये है राम मंदिर निर्माण की तारीख, ज्योतिषाचार्य ने की अब तक की सबसे बड़ी और सटीक भविष्यवाणी

अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर, लोगों की कल्पना से होगा परे, भव्य मंदिर के निर्माण के लिए देवगुरु बृहस्पति की लगेगी महादशा

आगराOct 31, 2018 / 05:26 pm

अभिषेक सक्सेना

आगरा। अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा पिछले कई सालों से चल रहा है। विवादित ढांचा गिरने के बाद स्थितियां परिवर्तित हुईं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को अपने ऐजेंडे में शामिल किया तो हिन्दुओं की आस्था का मुद्दा एकबार फिर से जोर पकड़ने लगा। लेकिन, सुप्रीम कोट में मामला पहुंच गया और जनवरी 2019 में इसकी रोजाना सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस ने तारीख का ऐलान किया। हिन्दुओं के दल मानते हैं कि आने वाले एक दो सालों में राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। लेकिन, ज्योतिषाचार्य का कहना है कि राममंदिर निर्माण गुरु लग्न में होगा और इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा।
अयोध्या में ही बनेगा मंदिर, लेकिन लगेगा समय
विख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद मिश्र ने ज्योतिष के आधार पर भविष्यवाणी की है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण तो होगा लेकिन, अभी नहीं। पार्टियां अपने चुनावी फायदे के लिए ऐलान तो करती हैं लेकिन, समय अभी राम मंदिर निर्माण के लिए अनुकूल नहीं है। भारत की जन्म कुंडली देखने पर भारत की लग्न बृष राशि है और उसमें राहू बैठा है। गुरु बृहस्पति छठे भाव में तुला राशि में बैठा है। इसलिए यहां राजनीति धर्म और रामजी के नाम पर क्षेत्रीय विवाद हमेशा चलता रहेगा। धर्म, जाति के आधार पर चुनाव लड़े जाएंगे। श्रीराम मंदिर का निर्माण 2061 से 2064 के बीच होगा। इस समय गुरु की दशा लगेगी और गुरु की महादशा में ही भगवान का मंदिर बनकर पूरा होगा। ये मंदिर लोगों की परिकल्पना से परे होगा।
चंद्र के बाद राहु की महादशा
ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद मिश्र का कहना है कि इस समय चंद्र की महादशा चल रही है। यदि सरकार की इच्छाशक्ति हो तो 18 नवंबर तक श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए काफी कुछ किया जा सकता है। चंद्र के बाद कई सालों के लिए राहु की महादशा आएगी जो भारत में बड़ा हाहाकार मचाएगी। करीब 18 साल तक राहु की महादशा से सरकारें परेशान रहेंगीं। इसके बाद देवगुरु की दशा आएगी जो देश में अलग ही माहौल बनाएगी। ज्योतिष के अनुसार अयोध्या में ही राम मंदिर बनकर तैयार होगा और ऐसा मंदिर बनेगा जो लोगों की कल्पना से परे होगा।

Hindi News / Agra / ये है राम मंदिर निर्माण की तारीख, ज्योतिषाचार्य ने की अब तक की सबसे बड़ी और सटीक भविष्यवाणी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.