ये है शुभ मुहूर्त
विशेष शुभ समय प्रातः 5.15 से 7.30 तक , 12.10 से 2.11 तक, सायं – 6.00 से 7:30 तक ,
शुभ समय – प्रातः 7.30 से 9: 42 तक, 2:15 से 4:23 तक, सायं -7: 30 से 9: 01 रात तक।
विशेष शुभ समय प्रातः 5.15 से 7.30 तक , 12.10 से 2.11 तक, सायं – 6.00 से 7:30 तक ,
शुभ समय – प्रातः 7.30 से 9: 42 तक, 2:15 से 4:23 तक, सायं -7: 30 से 9: 01 रात तक।
इस तरह बांधे राखी
चौक बनाकर भाई को पूर्व मुख बैठाएं एवं बहन उत्तर मुख हो कर बैठें। भाई को रोली का टीका लगाएं एवं मीठा पान खिलायें। बहन के उत्तर मुख बैठने से सम्मान, धन एवं उपहार प्राप्त होंगे।
चौक बनाकर भाई को पूर्व मुख बैठाएं एवं बहन उत्तर मुख हो कर बैठें। भाई को रोली का टीका लगाएं एवं मीठा पान खिलायें। बहन के उत्तर मुख बैठने से सम्मान, धन एवं उपहार प्राप्त होंगे।
इन राशि वालों के जानिये कैसा होगा रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का दिन मेष, वृष, सिंह, कन्या, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों को धन, प्रियजन मिलाप, समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मिथुन, कर्क, तुला, बृश्चिक, मीन राशि वालों का दिन तनावपूर्ण, धन हांनि, चोरी भय, अग्नि से कष्ट, चिन्ता, कष्ठ प्रद लम्बी यात्रा आदि का योग रहेगा।
रक्षाबंधन का दिन मेष, वृष, सिंह, कन्या, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों को धन, प्रियजन मिलाप, समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मिथुन, कर्क, तुला, बृश्चिक, मीन राशि वालों का दिन तनावपूर्ण, धन हांनि, चोरी भय, अग्नि से कष्ट, चिन्ता, कष्ठ प्रद लम्बी यात्रा आदि का योग रहेगा।
लें ये संकल्प
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु भाई एक वृक्ष लगाकर वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधें। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें ।
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु भाई एक वृक्ष लगाकर वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधें। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें ।