आगरा

गुस्से में हैं राजा, डीएम से कहा- एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई कीजिए, देखें वीडियो

भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के लिए बाह में कराई थी खुदाई, 2825 तालाबों पर नहीं हुआ कोई काम

आगराJun 28, 2019 / 10:22 am

Bhanu Pratap

raja Aridaman singh

आगरा। आगरा में 2825 तालाब हैं, इन पर कब्जा भी नहीं है। इनकी खुदाई के लिए बजट भी है लेकिन खुदाई नहीं की जा रही। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने डीएम एनजी रवि कुमार से मुलाकात की। जिला प्रशासन द्वारा बारिश से पहले तालाबों की खुदाई करने में दिखाई जा रही उदासीनता पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा है कि संबंधित उप जिलाधिकारी से जवाब तलब किया जाए कि उन्होंने अभी तक तालाबों की खुदाई क्यों नहीं शुरू कराई है।
गंदगी से भरे हैं तालाब
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया कि आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 2825 तालाबों पर कब्जा नहीं है, लेकिन ये गंदगी से भरे हुए हैं। ऐसे में इन तालाबों की बारिश से पहले खुदाई करा दी जाए तो बारिश के पानी से तालाब भर जाएंगे। इससे वर्षा जल संचयन के साथ ही भूगर्भ जलस्तर में सुधार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यही चाहते हैं।
किसी भी ब्लॉक में नहीं हुआ काम

अरिदमन सिंह ने बातया कि 27 मई को जिला प्रशासन से कहा गया था कि 2825 तालाब जिन पर कब्जा नहीं है, उनकी 13 व 14वें वित्त आयोग की धनराशि और मनरेगा की धनराशि के माध्यम से गहरी खुदाई कराई जाएगी। इसमें जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों की सहभागिता भी हो, इसके लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बाह में विधायक पक्षालिका सिंह के माध्यम से तालाब की खुदाई भी कराई लेकिन अन्य ब्लॉकों में तालाबों की खुदाई नहीं हुई है। इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने डीएम से संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करने के साथ ही तालाबों की खुदाई कराने के लिए कहा है। साथ में डॉ मदन मोहन शर्मा रहे।
 

Hindi News / Agra / गुस्से में हैं राजा, डीएम से कहा- एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई कीजिए, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.