12 फर्मों की जांच शुरू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली से पहले ही सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सराफा कमेटी के अध्यक्ष धन कुमार जैन के सीबी चेंस, योगेश अग्रवाल की एपी ज्वैलर्स और इनसे जुड़े सप्लायरों पर छापे मारे। इन पर टैक्स चोरी की शिकायतें डीजीजीआई पर पहुंच रही थीं। बृहस्पतिवार शाम को 60 अधिकारियों की टीम ने किनारी बाजार स्थित सीबी चेंस, एपी ज्वैलर्स के चौबेजी का फाटक, आवास विकास, नेहरू नगर, जयपुर हाउस प्रतिष्ठान और इनसे जुड़ी 12 फर्मों पर जांच शुरू की। इनमें सभी दिल्ली से ही आए अधिकारी हैं।छापे की खबर से धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर
पुष्य नक्षत्र में दिवाली से पहले अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाए किनारी बाजार, चौबेजी का फाटक और नमक की मंडी के सराफा व्यापारियों को जैसे ही सीजीएसटी छापे की खबर मिली, धड़ाधड़ बाजार बंद करने लगे। शाम 7 बजे तक सराफा बाजार की दुकानों के शटर बंद हो गए। श्रीसराफा कमेटी के अध्यक्ष धनकुमार जैन की फर्म व्यापारियों में दहशत छा गई और पर छापे की खबर के बाद तो ग्राहकों को दुकान से हटाकर शटर बंद कर दिए। यह भी पढ़ें