बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद आज उन्नाव पहुंचे। इस मौके पर जिले के कई विधायक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने कहा हम वादा करके पूरा करते हैं।
आगरा•Apr 14, 2022 / 10:13 pm•
Narendra Awasthi
बिछिया विकासखंड के रुपऊ गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी वादा करके भूलती नहीं है। बीजेपी ने जो वादा किया उसे अभी तक पूरा किया है और संकल्प पत्र में किए गए वादों को फिर पूरा करेगा। हम विपक्षी पार्टियों की तरह हो वादा करके भूलते नहीं है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर समाज के सबसे आखिरी पंक्ति मैं बैठे लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं।
Hindi News / Videos / Agra / हम वादा करके भूलते नहीं हम वादे पूरे करते हैं , जितिन प्रसाद, यूपी मंत्री