scriptपूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का कौन सा गुट असली और कौन सा नकली, आने वाला है फैसला | Purv madhymik shikshak sangh Uttar pradesh news | Patrika News
आगरा

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का कौन सा गुट असली और कौन सा नकली, आने वाला है फैसला

बेसिक शिक्षा निदेशक ने दोनों गुटों को बुलाकर सुना पक्ष, शीघ्र निर्णय करने का दिया आश्वासन

आगराFeb 09, 2018 / 06:05 pm

Bhanu Pratap

शिक्षक

शिक्षक

आगरा। वर्तमान में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के दो गुट कार्यरत हैं, जिससे शिक्षकों के मध्य एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। एक के अध्यक्ष हैं दिनेश प्रताप सिंह (शाहजहांपुर) और दूसरे के हैं योगेश त्यागी (हरदोई)। इस स्थिति के समाधान व वास्तविक संगठन की मान्यता व वैधता के निर्णय हेतु बेसिक शिक्षा निदेशक ने 30 जनवरी 2018 को एक पत्र निर्गत कर दोनों गुटों के प्रदेश अध्यक्षों को 8 फरवरी 2018 को लखनऊ स्थित निदेशक कार्यालय में साक्ष्यों सहित बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए थे| उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्र, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कनौजिया सहित भारी संख्या में अपने शिक्षक समर्थकों के साथ निदेशक कार्यालय पहुंचे।
मिला आश्वासन

बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने शिक्षा निदेशक के समक्ष मजबूती से अपने संघठन की मान्यता और वैधता संबंधी साक्ष्यों को प्रस्तुत किया। साथ ही विभाग द्वारा तथाकथित दूसरे गुट को पूर्व में मई 2017 में बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में बुलाए जाने पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्ति की| बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सोसाइटी रजि० एक्ट की धारा- 25 (1) में नियत प्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, सदर सुल्तानपुर के वाद सं०-2 में 22 अगस्त, 2006 और चार अगस्त, 2007 को पारित आदेश द्वारा सबकुछ स्पष्ट है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने तथाकथित दूसरे गुट का भी पक्ष सुना एवं संबंधित साक्ष्यों को लिखित में लिया। उन्होंने संगठन की वैधता व मान्यता के संबंध में निर्णय लेने का आश्वासन दिया |
प्रदेश प्रवक्ता का कथन

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र नरवार ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने चार अगस्तस, 2018 को एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था कि संघ का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इस कारण प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा संघठन के संबंध में जनपद स्तर से किसी भी प्रकार का कोई पत्र निर्गत न किया जाए|

Hindi News / Agra / पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का कौन सा गुट असली और कौन सा नकली, आने वाला है फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो