मिला आश्वासन बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने शिक्षा निदेशक के समक्ष मजबूती से अपने संघठन की मान्यता और वैधता संबंधी साक्ष्यों को प्रस्तुत किया। साथ ही विभाग द्वारा तथाकथित दूसरे गुट को पूर्व में मई 2017 में बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में बुलाए जाने पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्ति की| बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सोसाइटी रजि० एक्ट की धारा- 25 (1) में नियत प्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, सदर सुल्तानपुर के वाद सं०-2 में 22 अगस्त, 2006 और चार अगस्त, 2007 को पारित आदेश द्वारा सबकुछ स्पष्ट है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने तथाकथित दूसरे गुट का भी पक्ष सुना एवं संबंधित साक्ष्यों को लिखित में लिया। उन्होंने संगठन की वैधता व मान्यता के संबंध में निर्णय लेने का आश्वासन दिया |
प्रदेश प्रवक्ता का कथन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र नरवार ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने चार अगस्तस, 2018 को एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था कि संघ का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इस कारण प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा संघठन के संबंध में जनपद स्तर से किसी भी प्रकार का कोई पत्र निर्गत न किया जाए|