फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर दो फाड़ है भाजपा
आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को चुनावी मैदान में उतारा है। इसको लेकर पार्टी दो फाड़ हो गई है। फतेहपुर सीकरी में मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार के विरोध में भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने राजकुमार चाहर के विरोध में अपने बेटे रामेश्वर चौधरी का निर्दलीय नामांकन भी कराया है। बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में जनसभा की थी। यह भी पढ़ेंः योगी सरकार के पूर्व मंत्री उदयभान सिंह पर कसा शिकंजा, दिव्यांश चौधरी का घर कुर्क करेगी पुलिस इस दौरान यह मामला पदाधिकारियों ने उनके सामने भी रखा था। इसपर सीएम योगी ने खुले मंच से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार को सपोर्ट करने की अपील की थी। हालांकि इसके बाद भी विधायक खेमे में राजकुमार चाहर का विरोध कम नहीं हुआ है। अब अगर प्रियंका गांधी अपने रोड शो से जनसमर्थन जुटाने में सफल रहती हैं तो यहां भाजपा की अंतर्कलह के चलते पार्टी को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।
डैमेज कंट्रोल के लिए दो मई को आगरा आ रहे सीएम योगी
आगरा में दो सीटों पर सात मई को वोट डाले जाएंगे। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर है। इसको देखते हुए बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद गुरुवार यानी दो मई को सीएम योगी यहां मोर्चा संभालने के लिए आ रहे हैं। आगरा में 30 दिन के अंदर सीएम योगी का यह पांचवां दौरा है। हालांकि खंदौली में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि यहां सीएम योगी फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर चल रहे विरोध को शांत करने के लिए पहल कर सकते हैं। यह भी पढ़ेंः यूपी में 41 दिन बंद रहेंगे सरकारी स्कूल, गर्मियों की छुट्टियों पर आया बड़ा अपडेट इसके अलावा चार मई को कोठी मीना बाजार में बसपा प्रमुख मायावती जनसभा करेंगी। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित आगरा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी से बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा के समर्थन में जनसभा होगी। इनसे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शमसाबाद, किरावली, जलेसर में सभाएं व सम्मेलन कर चुके हैं।
30 दिन में होगी योगी की पांचवीं जनसभा
चुनाव की रणभेरी बजने के बाद पिछले 30 दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार बार आगरा आ चुके हैं। 2 मई को पांचवीं बार जनसभा करने आएंगे। 3 अप्रैल को वे शमसाबाद और सूरसदन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए थे। फिर किरावली और जलेसर में सभाएं कीं। 25 अप्रैल को पीएम मोदी की जनसभा में चौथी बार आगरा आए। 2 मई को पांचवीं बार उनका चुनावी दौरा प्रस्तावित है।प्रियंका गांधी के लिए फतेहाबाद में बनाया गया हेलीपैड
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो की सफलता के लिए कांग्रेसी जुटे हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार भी प्रियंका के रोड शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तीन मई को दोपहर लगभग तीन बजे फतेहाबाद पहुंचेंगी। यह भी पढ़ेंः आगरा में कुश्ती की नेशनल महिला पहलवान से छेड़छाड़, दूसरे अखाड़े के आठ पहलवानों पर मुकदमा फतेहाबाद ब्लाक कार्यालय के पास हेलीपेड बनाया गया है। यहां पर लैंड करने के बाद ब्लाक कार्यालय से उनके रोड शो का शुभारंभ किया जाएगा। यहां से महात्मा गांधी और आंबेडकर प्रतिमाओं से होते हुए आगे के लिए रवाना होंगी। बाह बाईपास तिराहा तक एक किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी बीच-बीच में वे जनता से संवाद भी करेंगी।