कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री आर. पी. सिंह ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया। प्रकृति के संरक्षण के प्रति अपनी सजगता का प्रतीक नवांकुर भेंट किया। मुख्य अतिथि नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा तथा सभी वक्ताओं को दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त प्रशिक्षण कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ हुआ।
कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि तथा अतिथि वक्ताओं को विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं श्याम बंसल ने स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों में सभी को संबोधित करते हुए आज के परिपेक्ष्य में देश प्रेम की भावना की अभिवृद्धि के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही कल के भारत के कर्णधार हैं इसलिए शिक्षकों के ऊपर एक बड़ा उत्तरदायित्व है। उनमें नैतिक मूल्यों एवं सद्गुणों के विकास की नींव डालकर उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाने का कार्य शिक्षकों को ही करना होगा।
प्रधानचार्या याचना चावला ने कहा कि देश अपनाएँ फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यशाला आज के समय की आवश्यकता है। आज के युवा ही कल के भारत का भविष्य हैं। उनमें देश के प्रति भाव बढ़ाना, अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान भाव को पुनः जागृत करना आवश्यक है। पाश्चात्य संस्कृति ने हमारी संस्कृति और मूल्यों को बहुत क्षति पहुँचाई है। उन्हें फिर से बच्चों में आरोपित कर देश को सुयोग्य नागरिक प्रदान करने की दिशा में हम सभी को अपना भरपूर सहयोग देना होगा।