8 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
इसके बाद विवाद शुरू हुआ, जिसमें दोनों इंस्पेक्टरों के साथ मारपीट की गई। इस मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। घटना के दौरान पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। पुलिस ने गीता, ज्वाला सिंह और सोनिका को जेल भेज दिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने दो दरोगा सहित आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की। मुख्य आरक्षी विशाल और हरिकेश को निलंबित कर दिया गया, जबकि शेष छह पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया।मुकदमे में बढ़ सकती हैं धाराएं
पुलिस ने इस मामले में मारपीट का शिकार इंस्पेक्टर शैली राणा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। विवेचक ने बयानों का अवलोकन कर लिया है। मुकदमे में कुछ धाराएं और बढ़ सकती हैं। दूसरी तरफ एसीपी सदर ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। यह भी पढ़ें