मुकदमा हुआ दर्ज
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रिसॉर्ट बंद होने के बाद सेक्स रैकेट चल रहा था। एक घंटे के लिए 600 रुपये में कमरा दिया जाता था, 300 रुपये में कॉल गर्ल उपलब्ध कराई जाती थी। घंटे के हिसाब से भुगतान होता था। हाईवे किनारे होने से रिसॉर्ट में काफी लोग आते थे। इंस्पेक्टर सतेंद्र राघव के अनुसार से पकड़े गए दो युवक और युवती के साथ ही रिसॉर्ट संचालक और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ नम्रता श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस के रिसॉर्ट में पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने एक कमरे से दो युवक और एक युवती को पकड़ लिया, युवती शाहगंज क्षेत्र की है। कमरे से आपत्तिजनक सामग्री सहित जब्त की गई है। पुलिस ने युवक युवती सहित रिसॉर्ट के स्टाफ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये खेल रिसोर्ट बंद होने के बाद से ही चल रहा था। बताया गया है कि यहां ग्राहक सीधे कर्मचारियों से सेटिंग करते थे। उसके बाद कमरे में युवती को भेजा जाता था।