आगरा

पुलिस के पास पहुंची पत्नी को शराबी पति ने लिखकर दिया ‘शराब नहीं पिऊंगा, बच्चों की फीस भरूंगा’ तब मानी पत्नी

— थाना शाहगंज आगरा का मामला, पति शराब पीकर घर की जिम्मेदारियों से मोड़ रहा था मुंह।

आगराAug 09, 2021 / 02:29 pm

arun rawat

Internet Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। परिवार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर शराब के नशे में पड़े रहने वाले पति के खिलाफ शिकायत लेकर पत्नी थाने पहुंच गई। वह शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। पुलिस में पहुंचने के बाद पति ने लिखकर दिया कि वह शराब नहीं पिएगा, बच्चों की स्कूल फीस जमा करेगा। उसके बाद ही पत्नी घर वापस लौटी।
यह भी पढ़ें—

सोरों कांवर लेने गए फिरोजाबाद के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहगंज आगरा क्षेत्र का मामला
पूरा मामला थाना शाहगंज आगरा क्षेत्र का है। एक महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। उसका पति एक फैक्ट्री में काम करता है। उसे सात हजार रुपये महीना वेतन मिलता है। पति अपनी अधिकांश कमाई शराब में उड़ा देता है। जिससे घर का खर्च चलाना और बच्चों की फीस भरना मुश्किल हो रहा है। शराब पीने का विरोध करने पर पति आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है। परेशान होकर वह मायके चली गई। पति उसे जब तक घर खर्च और बच्चों की फीस के लिए रुपये नहीं देता, वह घर नहीं आएगी। पहले पति ने छह हजार रुपये देने को तैयार हो गया। मगर, पत्नी का कहना था कि उसे पति से शराब न पीने का वादा भी चाहिए। जिस पर पति ने पुलिस के सामने लिखकर दिया कि वह अब शराब नहीं पियेगा। अपने परिवार और बच्चों की पढाई पर ध्यान देगा। जिसके बाद पत्नी उसके साथ लौटने को राजी हुई।

Hindi News / Agra / पुलिस के पास पहुंची पत्नी को शराबी पति ने लिखकर दिया ‘शराब नहीं पिऊंगा, बच्चों की फीस भरूंगा’ तब मानी पत्नी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.