आगरा

किसानों के खाते में इस दिन आएगी पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त, इस बार इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi: जून में मिली पीएम किसान निधि की किस्त के बाद अब अक्टूबर में 18वीं किस्त जारी की जाएगी। इस योजना में शामिल किसानों में से जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्हें इस बार योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

आगराSep 04, 2024 / 03:14 pm

Vishnu Bajpai

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में इस दिन आएगी पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त, इस बार इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi: उत्तर प्रदेश में लगभग सवा दो करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है। मोदी सरकार इस योजना से पूरे देश में करोड़ों किसानों को सम्मान के रूप में 6000 रुपये सालाना देती है। यह सम्मान निधि साल में तीन बार जारी की जाती है, लेकिन इस बार लाखों किसान इससे वंचित रह सकते हैं। दरअसल, इस बार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उन किसानों को नहीं मिलेगा।
जिन्होंने अभी तक अपनी ईकेवाईसी और भू-सत्यापन नहीं कराया है। इसके पीछे का मूल कारण ये है कि देशभर में कई किसान पीएम किसान सम्मान निधि का गलत ढंग से लाभ ले रहे थे। इसीलिए केंद्र सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है तो लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द ये काम करा लेने चाहिए।

पीएम किसान सम्मान निधि की 17 किस्तें जारी कर चुकी है मोदी सरकार

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 17वीं किस्त की रकम प्रदेश के दो करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजी गई थी। इससे पहले 16वीं किस्त में भी उत्तर प्रदेश के दो करोड़ से अधिक (200.27 लाख) किसानों के खाते में 5139.82 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई। जबकि 15वीं किस्त का लाभ 1.76 लाख किसानों को ही मिल सका था। इस बार भी ईकेवाईसी और भू-सत्यापन न कराने वाले किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए किसानों को ईकेवाईसी और अपना भू-सत्यापन 18वीं किस्त के जारी होने से पहले करवा लेना होगा।
यह भी पढ़ें

कौन हैं Swati Shukla, जिन्हें यूपी सरकार ने किया सस्पेंड, UP PCS एग्जाम में मिली थी 17वीं रैंक

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मोदी सरकार ने अब तक 17 किस्तें जारी की हैं। किसानों के सम्मान में दी जाने वाली किस्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। पिछले जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे थे। किस्त जारी हुए करीब लगभग तीन महीने हो चुके हैं। ऐसे में अब किसानों को सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार है। चूंकि किसान सम्मान निधि की रकम को तीन बार में केंद्र सरकार किसानों के खाते में भेजती है। इसलिए माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त अक्टूबर-नवंबर में जारी हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

अक्टूबर-नवंबर में जारी होगी पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये देती है। दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में यह रकम सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है। चूंकि 17वीं किस्त जून में जारी की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि चार महीने पूरे होने पर 18वीं किस्त जारी की जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले जिन किसानों ने योजना में अभी तक अपनी ई-केवाईसी और भू-सत्यापन नहीं कराया है। उनको अगली आने वाली 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

Hindi News / Agra / किसानों के खाते में इस दिन आएगी पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त, इस बार इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.