आगरा

पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से Agra College का पत्रकारिता विभाग जु़ड़ा

आगरा कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में शिक्षक डॉ. अमी आधार निडर ने शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है।

आगराJan 30, 2020 / 02:11 pm

Bhanu Pratap

agra college

आगरा। गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में ‘पत्रिका’ की ओर से 26, जनवरी 2020 से ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान का आगाज किया गया है। इसके तहत आमजन से आह्वान किया गया है कि इस साल अपने गांव और शहर को 70 घंटे जरूर दें। रोज साढ़े ग्यारह मिनट शहर या गांव की सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करें। अपने आसपास सफाई रखें, प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। आगरा कॉलेज में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने पत्रिका के अभियान में हर तरह का सहयोग देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान में काम करेगा स्वाति बाल विद्यापीठ, 180 छात्रों ने ली शपथ

यह भी पढ़ें

पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियानः भारतीय बाल विद्या भवन के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ली शपथ
अभियान सराहनीय

आगरा कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में डॉ. अमी आधार निडर ने चुनिंदा छात्रों को शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है। आगरा कॉलेज के छात्र इसमें पूरा सहयोग करेंगे। इससे पहले, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, स्वाति विद्यापीठ स्कूल, ताजगंज और भारतीय बाल विद्या भवन, शमसाबाद रोड, आगरा, डीपीएस इंटरनेशनल, देवरी रोड के छात्रों को भी शपथ दिलाई जा चुकी है।
यह भी पढ़ें

पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियानः Prelude Public School के छात्रों ने ली शपथ

Hindi News / Agra / पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से Agra College का पत्रकारिता विभाग जु़ड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.