यह भी पढ़ें पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान में काम करेगा स्वाति बाल विद्यापीठ, 180 छात्रों ने ली शपथ यह भी पढ़ें पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियानः भारतीय बाल विद्या भवन के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ली शपथ
अभियान सराहनीय आगरा कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में डॉ. अमी आधार निडर ने चुनिंदा छात्रों को शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है। आगरा कॉलेज के छात्र इसमें पूरा सहयोग करेंगे। इससे पहले, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, स्वाति विद्यापीठ स्कूल, ताजगंज और भारतीय बाल विद्या भवन, शमसाबाद रोड, आगरा, डीपीएस इंटरनेशनल, देवरी रोड के छात्रों को भी शपथ दिलाई जा चुकी है।