पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार ने 17 जून से शास्त्रीपुरम में योग सिखाने का अभियान शुरू किया। सुबह और शाम को महिला, बाला, बुजुर्गों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम रखे। योद प्रचारक स्वामी रामानंद और रेखा आर्य ने योग की महिमा बताई। सबको योग करके बताए। पांच दिन के कार्यक्रम के बाद योग विस्तारक तैयार किए। ये योग कक्षाएं चलाएंगे और पूरे आगरा में योग का प्रचार-प्रसार करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मान सिंह प्रमुख और कुंडौल से आए जगदीश बाबू का सम्मान किया गया।
कितना भी क्यों न हो मोटापा और शरीर पर चर्बी, योग की ये क्रिया पानी की तरह पिघलता देती है शरीर की चर्बी, देखें वीडियो
हवन किया गयासमापन के बाद हवन किया गया। इसमें वेदमंत्रों के साथ आहुति दी गई। बताया गया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है। प्रदूषण दूर होता है। हर किसी को अपने घर में हवन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2019: ब्लड प्रेशर और तनाव से दूर रखता है योग, इस तरह करें आसन, देखें वीडियो ये रहे उपस्थित
इस मौके आगरा विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिभान सिंह, जेपी चाहर, देवेन्द्र सिंह, समाजसेवी श्रवण कुमार सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी मान सिंह ‘प्रमुख जी’ आदि मौजूद रहे।