आश्रम में प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या मथुरा। प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। इसकी बानगी आज धर्मनगरी गोवर्धन के ग्राम आन्यौर में देखने को मिली। बदमाशों ने फायरिंग कर अपनी जमीन पर कार्य करा रहे झम्मन चौधरी को गोलियों से भून दिया। गोली लगने से घायल हुए झम्मन ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक झम्मन प्रॉपर्टी का कार्य करते थे। वे इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार के भाई थे।
गनपॉइंट पर भाई-बहन से लाखों की लूट एटा। थाना राजा का रामपुर के अंतर्गत बिलसड़ रोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर भाई और बहन लूट लिया। पीड़ित भाई इंद्रेश कुमार व बहन आरती ने थाने जाकर लूट की एफआईआर दर्ज कराई है।
युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, 10 जून से लापता थी मैनपुरी। 10 जून 2019 से लापता एक युवती शव ऐसी हालत में मिला कि देखने वाले सन्न रह गए। युवती के लापता होने के बारे में पुलिस को समय पर सूचित कर दिया गया था, लेकिन तवज्जो नहीं दी गई। दो लोगों पर शक जताया था, उनसे पूछताछ नहीं की। परिणाम यह हुआ कि उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, 10 जून से लापता थी।