सरकारी स्कूल में प्राइवेट कालेज का था सेंटर जानकारी के मुताबिक थाना फतेहाबाद क्षेत्र स्थित जनता इंटर कालेज को सबले का पूरा स्थित बनवारी लाल इंटर कालेज का परीक्षा केंद्र बनाया था। सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा हो रही थी। कालेज के केंद्र व्यवस्थापक शिव कुमार ने बताया की कमरा नंबर 3 , 4 और 14 में तीन छात्रों के प्रवेश पत्रों में फोटो काफी धुंधली थी। शक होने पर स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दूसरे के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा पूछताछ में आरोपियों के नाम कोमल जादौन , विनोद और वीरेंद्र प्रकाश में आये हैं। आरोपी अनूप तोमर , ब्रज मोहन और ताजुद्दीन की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के गैंग के बारे में जानकारी मिली है ,कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया है की आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ,उनके साथियों के बारे में पता किया जा रहा है।