आगरा

मोटिवेशनल: पति के बाद पत्नी को मिली डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन फोग्सी की कमान

डॉ. जयदीप मल्होत्रा आज लेंगी फाॅग्सी के अध्यक्ष पद की शपथ

आगराJan 18, 2018 / 12:50 pm

अभिषेक सक्सेना

आगरा। फेडरेशन आॅफ आॅब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया (फाॅग्सी) ने देश में महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता लाने और उनकी जिंदगी में बदलाव के लिए व्यापक स्तर पर काम किए हैं। अब ताजनगरी इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने जा रही है, क्योंकि आगरा की डॉ. जयदीप मल्होत्रा अब डाॅक्टरों के इस सबसे बड़े संगठन की बागडोर संभालेंगी। वह आज 18 जनवरी की शाम फाॅग्सी के अध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण करेंगी। इससे पूर्व 17 जनवरी को उन्होंने वर्ष 2018 के लिए फौगसी की योजनाओं का ब्यौरा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी को भेंट किया।
अधिवेशन में शामिल होने गईं
फाॅग्सी के तत्वावधान में 61 वां अखिल भारतीय आॅब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलाॅजी कांग्रेस एओसीओजी 2018 इस साल ओडीसा, भुवनेश्वर में हो रहा है। 17 से 21 जनवरी तक आयोजित हो रहे इस अधिवेशन की मेजबानी ओडिशा की आॅब्सट्रेटीशियन एंड गायनेकाॅलोजिकल सोसाइटी को सौंपी गई है। 18 जनवरी की शाम अधिवेशन के अंतर्गत उदघाटन समारोह में डॉ. जयदीप मल्होत्रा फाॅग्सी के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगी। इसके साथ ही वह वर्ष 2018 के लिए फाॅग्सी के एजेंडों और रणनीति पर भी प्रकाश डालेंगीं। गौरतलब है कि डॉ. जयदीप मल्होत्रा एक ख्याति प्राप्त स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञ हैं, जो विभिन्न स्थानीय और चिकित्सकीय संगठनों से जुड़कर महिलाओं के हक में लंबे समय से लडाई लड़ रही हैं। डॉ. जयदीप ने महिलाओं के स्वास्थ्य, उनके जीवन स्तर में सुधार से लेकर बेटियों के जन्म और शिक्षा को लेकर समाज में जागरूकता लाने और बदलाव की दिशा में काफी काम किया है। वह हर उस नए विषय को चुनौतीपूर्ण तरीके से लेते हुए उस पर काम करती रही हैं, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर में सुधार को लेकर संभावनाएं निहित हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कई तरह के शोधों का हिस्सा रहने समेत कई तरह के प्रयास उनकी इस मुहिम में शामिल हैं। डॉ. जयदीप को यूके के राॅयल काॅलेज की मानद उपाधि से सुशोभित भी किया जा चुका है। उनका कहना है कि फाॅग्सी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अब वह इन्हीं सब कामों को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी।

Hindi News / Agra / मोटिवेशनल: पति के बाद पत्नी को मिली डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन फोग्सी की कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.