ये भी पढ़ें – Sawan Shivratri पर सपेरों से मुक्त कराए 33 सांप, जानिए हैरान करने वाला सच 6545 मीटर ऊंचाई
लेह-लद्दाख रीजन में माउंट चाकुला 6545 मीटर ऊंचाई पर है। छह सदस्यीय दल के साथ भावना त्यागी तीन अगस्त को पर्वतारोहण शुरू करेगी। 15 अगस्त तक चोटी पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। कहने का मतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा 6545 मीटर ऊंचाई पर फहराया जाए जा सकता है। 18 अगस्त तक यह अभियान पूरा किया जाना है। हालांकि इस चोटी पर पहले भी चढ़ाई की जा चुकी है, लेकिन आगरा का बेटी भावना पहली बार जा रही है।
लेह-लद्दाख रीजन में माउंट चाकुला 6545 मीटर ऊंचाई पर है। छह सदस्यीय दल के साथ भावना त्यागी तीन अगस्त को पर्वतारोहण शुरू करेगी। 15 अगस्त तक चोटी पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। कहने का मतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा 6545 मीटर ऊंचाई पर फहराया जाए जा सकता है। 18 अगस्त तक यह अभियान पूरा किया जाना है। हालांकि इस चोटी पर पहले भी चढ़ाई की जा चुकी है, लेकिन आगरा का बेटी भावना पहली बार जा रही है।
ये भी पढ़ें – यूपी के इस शहर में करोड़ों के होंगे काम, पढ़िए आपके मोहल्ले को कितना पैसा मिला कौन है भावना त्यागी
थाना इरादत नगर के गाव सिलोखर निवासी भावना त्यागी ने बीएड और एमबीए किया है। उसके पिता किसान हैं। गांव में डेयरी चलाते हैं और खेती करते हैं। दो भाई और दो बहन हैं। 2 जून को गंगोत्री की 36 किलोमीटर व 12 जून को केदार नाथ ट्रैक की 44 किमलोमीटर दूरी तय कर चुकी हैं। मई 2018 में भावना त्यागी ने इंस्टीटूट ऑफ माउंटरिंग उत्तराखंड से ट्रेनिंग के बाद 15 अगस्त, 2018 में माउंट मेंटोक काग़री पर फतेह हासिल की। वापस आने पर गांव से लेकर शहर तक भावना का स्वागत किया गया।
थाना इरादत नगर के गाव सिलोखर निवासी भावना त्यागी ने बीएड और एमबीए किया है। उसके पिता किसान हैं। गांव में डेयरी चलाते हैं और खेती करते हैं। दो भाई और दो बहन हैं। 2 जून को गंगोत्री की 36 किलोमीटर व 12 जून को केदार नाथ ट्रैक की 44 किमलोमीटर दूरी तय कर चुकी हैं। मई 2018 में भावना त्यागी ने इंस्टीटूट ऑफ माउंटरिंग उत्तराखंड से ट्रेनिंग के बाद 15 अगस्त, 2018 में माउंट मेंटोक काग़री पर फतेह हासिल की। वापस आने पर गांव से लेकर शहर तक भावना का स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें – NMC का विरोधः IMA के बैनर तले 2500 Doctors आज हड़ताल पर क्या कहते हैं पिता
भावना त्यागी के पिता आनन्द त्यागी कहते हैं कि बेटी ने अलग क्षेत्र में नाम ऊंचा किया है। बेटी की कामयाबी से बहुत खुश हूं। भावना ने गांव की उन बेटियों को नई राह दिखाई है, जो प्रतिभाशाली होने के बाद प्रयास नहीं कर पातीं। भावना गांव की हर बेटी और उनके परिवारीजनों के लिए बड़ा उदाहरण बनेगी।
भावना त्यागी के पिता आनन्द त्यागी कहते हैं कि बेटी ने अलग क्षेत्र में नाम ऊंचा किया है। बेटी की कामयाबी से बहुत खुश हूं। भावना ने गांव की उन बेटियों को नई राह दिखाई है, जो प्रतिभाशाली होने के बाद प्रयास नहीं कर पातीं। भावना गांव की हर बेटी और उनके परिवारीजनों के लिए बड़ा उदाहरण बनेगी।