आग लगने की घटना थाना सदर के अंतर्गत सुल्तानपुरा में एनसी वैदिक इंटर कॉलेज के सामने मैदान पर लगे पटाखा बाजार में हुई। शाम के समय अचानक ही आग लग गई। पटाखा जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि देखने वाले दहल गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
पटाखा दुकानदारों का दर्द बांटने पहुंचे राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने प्रशासन ने इन दुकानदारों को लाइसेंस दिया था। इसलिए प्रशासन की जिम्मेदारी होनी चाहिए थी, कि यहां ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना के दौरान निपटा जा सके। आग से लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी आगरा से बात की जाएगी। जिन दुकानदारों को नुकसान हुआ है, पूरा प्रयास किया जाएगा कि उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।