आगरा

लाख कोशिशों के बावजूद ताजमहल के शहर में नहीं रुक रहा है खनन, देखें वीडियो

खनन माफिया बुरी तरह हावी हो रहे हैं।

आगराNov 16, 2019 / 04:33 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। लाख कोशिशों के बाद भी खनन नहीं रुक रहा है। खनन माफिया बुरी तरह हावी हो रहे हैं। ताजा मामला कालिंदी बिहार स्थित महाविद्यालय के पीछे का है। जहां लंबे समय से वन विभाग की जमीन पर खनन का खेल चल रहा है।
ये भी पढ़ें – 13 वर्षीय पुत्र के इस कदम ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, एक की उठी अर्थी, मां की हालत गंभीर

पुलिस भी पस्त
आलम ये है कि खनन माफियाओं के आगे पुलिस भी पस्त नजर आ रही है। वन विभाग की टीम पर इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। बताया गया है कि थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में अवैध खनन की सूचना पर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो खनन माफिया ने टीम पर हमला बोल दिया। वनरक्षक राजाराम ने थाना एत्माद्दौला में दी तहरीर दी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व इरादतनगर में थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं ने दरोगा को गोली मार दी थी।
ये भी पढ़ें – बेटी की शिकायत लेकर पहुंची वृद्ध मां, बोली अकेले में पीटती है और…

Hindi News / Agra / लाख कोशिशों के बावजूद ताजमहल के शहर में नहीं रुक रहा है खनन, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.