आगरा

योगी आदित्यनाथ की निगाहों में आया पालीवाल पार्क, पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बनेगा

-महापौर नवीन जैन ने मुख्यमंत्री को दिया 31.78 करोड़ रुपये का प्रस्ताव-म्यूजियम, साइकिल ट्रैक, सिटी क्लब, गार्डन फर्नीचर, योग थिएटर, ओपन जिम बनेगा-नगर निगम बनवाएगा अपना ऑडीटोरियम, जहां हो सकेंगे बड़े कार्यक्रम

आगराJul 13, 2019 / 02:13 pm

धीरेंद्र यादव

Yogi adityanath

आगरा। महापौर नवीन जैन ने लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पहले चरण के अंतर्गत स्वीकृत हुए पेयजल व सीवर की करोड़ों रुपए की योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। महापौर ने मुख्यमंत्री को आगरा शहर में इस प्रोजेक्ट के तहत शुरू हो रहे पेयजल व सीवर कार्य योजना की जानकारी दी। शेष बचे शहर के क्षेत्रों में पेयजल व सीवर की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शहर के विकास के लिए कई योजनाओं का प्रस्ताव दिया।
ये भी पढ़ें – पति को मुठभेड़ में मारने की धमकी देकर यूपी पुलिस के दरोगा करते रहे महिला के साथ बलात्कार, गर्भवती होने पर…

वादा पूरा करने में जुटे
बता दें कि महापौर नवीन जैन ने पिछले दिनों प्रेस वार्ता की थी जिसमें उन्होंने आगरा की पेयजल और सीवर जैसी विकराल समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर से स्वीकृत हुए करोड़ों रुपए की योजनाओं की जानकारी दी थी। वादा किया था कि वे पूरे आगरा शहर में सीवर -पेयजल सहित तमाम समस्याओं का समाधान के लिए लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग रखते रहेंगे। इन्हीं वादों पर अमल करते हुए महापौर नवीन जैन ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप आगरा की समस्त समाधान के लिए मांग की।
ये भी पढ़ें – डॉक्टर की कमाई से छह माह में लखपति बन गई नौकरानी, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

सीवर और पाइप लाइन
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन के माध्यम से महापौर ने अवगत कराया कि शहर में अभी सिकंदरा वाटर वर्क्स से गंगाजल की जलापूर्ति की जा रही है जबकि जीवनी मंडी स्थित वाटर वर्क्स से प्रभावित क्षेत्रों में गंगाजल पहुंचना अभी शेष है। वहां की जनता आए दिन गंगाजल की मांग करती है। अतः शहर के समस्त क्षेत्र में गंगा जल उपलब्ध कराने हेतु महापौर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। सीवर लाइन को लेकर महापौर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शहर में सीवर की बहुत विकराल समस्या है। आपके द्वारा अभी हाल में स्वीकृत हुई 273 करोड़ की कार्य योजना के बाद शहर के 30% भागों में लगभग 500 किलोमीटर की सीवर लाइन डालना जरूरी है।
ये भी पढ़ें – रेड लाइट एरिया में जब पहुंचा युवक, तो वहां कोठे पर मिली उसे अपनी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ…

पालीवाल पार्क के लिए 31.78 करोड़ का प्रस्ताव
इसके अलावा शहर को ब्यूटीफुल और नवीन आगरा बनाने के लिए महापौर ने ज्ञापन के माध्यम से पालीवाल पार्क का उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण के साथ साथ शहर में एक बड़ा ऑडिटोरियम बनाने की मांग की। महापौर ने मुख्यमंत्री के समक्ष पालीवाल पार्क के सौंदर्यीकरण का एक प्रोजेक्ट रखा, जिसमें लगभग 31 करोड़ 78 लाख की लागत से पालीवाल पार्क को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध कराने की मांग की। इस प्रोजेक्ट के तहत पालीवाल पार्क को बोटेनिकल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। चारों और बाउंड्री वाल और प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। पार्क में सिटी म्यूजियम, साइकिल ट्रैक, सिटी क्लब, गार्डन फर्नीचर, योग थिएटर, ओपन जिम आदि बनाई जाएगी। पार्क के बीच में एक सुंदर झील बनाई जाएगी और उस झील के चारों ओर पाथवे का निर्माण किया जाएगा। जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाए जाएगा साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा। पालीवाल पार्क में मनोरंजन के साधन के लिए टॉय ट्रेन और ओपन गेम्स भी मौजूद रहेंगी। खाने पीने की सुविधा के लिए पार्क के चारों ओर स्ट्रीट फूड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पालीवाल पार्क के पास बनी जॉन्स लाइब्रेरी और म्यूजियम का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – फेसबुक पर अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली हसीना आई पुलिस गिरफ्त में, दोस्ती करने के बाद अकेले बुलाती थी घर पर और फिर करती थी इस तरह शिकार…, देखें वीडियो
ऑडीटोरियम की जरूरत
ऑडीटोरियम की जरूरत पर चर्चा करते हुए महापौर ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में नगर निगम का कोई भी ऑडिटोरियम नहीं है। लगभग 23 करोड़ 26 लाख का ऑडीटोरियम बनाने का एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने महापौर को आश्वासन दिया कि विश्व स्तरीय आगरा शहर की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए वे सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यटन की दृष्टि से भी आगरा शहर को विकसित करने की जरूरत है। इसलिए सभी मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें – शराबी पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की डोल गई नीयत, महिला को बुला लिया थाने और फिर…, देखें वीडियो

Hindi News / Agra / योगी आदित्यनाथ की निगाहों में आया पालीवाल पार्क, पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बनेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.