14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन हैं सुनील चित्तौड़ जिन्हें मायावती ने फिर से सौंपी है ये ​बड़ी जिम्मेदारी

बसपा को आगरा मंडल में मजबूत करने के लिए मायावती ने सुनील चित्तौड़ को आगरा—अलीगढ़ जोन का फिर से प्रभारी बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Oct 06, 2018

mayawati

mayawati

आगरा। लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं। इसी बीच मायावती ने भी बड़ा फेरबदल करते हुए सुनील चित्तौड़ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें फिर से आगरा—अलीगढ़ जोन का प्रभारी बनाया है। जानिए कौन हैं सुनील चित्तौड़।

पहले भी रह चुके हैं जोन कॉर्डिनेटर
सुनील चित्तौड़ बसपा नेता हैं। वे मायावती के काफी भरोसेमंद लोगों में से रहे हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बाहर करने के बाद बीएसपी ने सुनील चित्तौड़ को ही विधान परिषद में पार्टी दल का नेता नियुक्त किया गया था। सुनील पहले भी आगरा—अलीगढ़ जोन कॉर्डिनेटर रह चुके हैं। लेकिन करीब छह महीने पहले बसपा में सुनील चित्तौड़ व अन्य बसपा नेताओं के बीच विवाद हो गया था। इस कारण उनसे ये जिम्मेदारी छीन ली गई थी और उन्हें उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया था।

इसलिए फिर से दिया जिम्मा
सुनील चित्तौड़ से आगरा—अलीगढ़ जोन की जिम्मेदारी लेने के बाद मुनकाद अली को आगरा—अलीगढ़ जोन का प्रभारी बनाया गया था। इन दिनों मुनकाद अली राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर व्यस्त हैं। व्यस्तता के कारण वे इस जोन पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इधर लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं। वहीं आगरा अपने आप में एक बड़ा मंडल है। ऐसे में यहां संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी उसी को दी जा सकती है जो भरोसेमंद हो। सुनील चित्तौड़ इस जोन की जिम्मेदारी पहले भी संभाल चुके हैं, लिहाजा बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है और उन्हें फिर से आगरा—अलीगढ़ जोन का प्रभारी बनाया है। वे उत्तराखंड के साथ अब आगरा—अलीगढ़ जोन की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। सुनील के आगरा जोन में वापसी के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। उनको भी जोन में वापसी और पार्टी में जगह मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।