आगरा

Agra News: रायता नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने मचाया बवाल, ढ़ाबे पर यात्रियों से की मारपीट

Agra News: आगरा में रायता ना मिलने पर पुलिस कर्मियों ने ढ़ाबे पर ही बवाल मचा दिया। इतना ही ढाबे के बाहर खड़ी बस और अन्य वाहनों को भगाना और यात्रियों को पीटना शुरू कर दिया।

आगराFeb 19, 2024 / 03:51 pm

Anand Shukla

रायता नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने ढाबे पर मचाया बवाल।

Agra News: आगरा जिले में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। मलपुरा थाना क्षेत्र की चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी पर ढाबे पर यात्रियों के साथ मारपीट करने का आरोप है। दरअसल, रविवार रात को कुछ पुलिसकर्मी न्यू प्रिंस ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाने में उन्हें रायता नहीं मिला तो उन्होंने बवाल मचा दिया।
आगरा के मलपुरा में न्यू प्रिंस ढाबा है। ढाबा मालिक मनमोहन गोयल का आरोप है कि रविवार रात ढाबे पर कई बस खड़ी हुई थी। यात्री खाना खा रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे उनके ढाबे पर चौकी इंचार्ज, एसआई चार- पांच लोगों के साथ खाना खाने आए थे। इन्होंने खाने का ऑर्डर दिया। स्टाफ ने खाना सर्व कर दिया। ढाबे पर स्टाफ कम होने के कारण इनको रायता सर्व नहीं हो पाया।
इसके बाद ये लोग गुस्से में आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी। बस चालक के साथ अभद्रता की और ढाबे से यात्रियों को भगा दिया। करीब आधे घंटे तक पुलिसकर्मी ढाबे पर बवाल मचाते रहे।
यह भी पढ़ें

‘यहां आस्था का सम्मान और आजीविका की गारंटी दोनों ही है’, कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

ढाबे मालिक ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत
ढाबा मालिक का कहना है कि उन्होंने रात में मलपुरा एसओ को फोन कर विवाद की जानकारी दी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ढाबा संचालक अब सहायक पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त से मिलकर शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

Hindi News / Agra / Agra News: रायता नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने मचाया बवाल, ढ़ाबे पर यात्रियों से की मारपीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.