ये भी पढ़ें – शराबी पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की डोल गई नीयत, महिला को बुला लिया थाने और फिर…, देखें वीडियो इस तरह हुआ खुलासा
मामला हरीपर्वत क्षेत्र की पॉश कॉलोनी नेहरू नगर के रहने वाले चिकित्सक डाॅ. विकास मित्तल के घर का का है। कुछ माह पहले उन्होंने घर पर काम करने के लिए सपना नाम की नौकरानी लगाई थी। सपना को घर की रखवाली के अलावा बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी भी चिकित्सक द्वारा दी गई थी। वहीं घर की सुरक्षा के लिए चिकित्सक ने सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे। हाल ही में चिकित्सक कहीं बाहर गए थे। वे वापस आए, तो उन्होंने अपने बैडरूम का सीसीटीवी के फुटेज देखे, उसमें सपना की चोरी की हरकत कैद हो गई।
मामला हरीपर्वत क्षेत्र की पॉश कॉलोनी नेहरू नगर के रहने वाले चिकित्सक डाॅ. विकास मित्तल के घर का का है। कुछ माह पहले उन्होंने घर पर काम करने के लिए सपना नाम की नौकरानी लगाई थी। सपना को घर की रखवाली के अलावा बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी भी चिकित्सक द्वारा दी गई थी। वहीं घर की सुरक्षा के लिए चिकित्सक ने सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे। हाल ही में चिकित्सक कहीं बाहर गए थे। वे वापस आए, तो उन्होंने अपने बैडरूम का सीसीटीवी के फुटेज देखे, उसमें सपना की चोरी की हरकत कैद हो गई।
ये भी पढ़ें – फेसबुक पर अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली हसीना आई पुलिस गिरफ्त में, दोस्ती करने के बाद अकेले बुलाती थी घर पर और फिर करती थी इस तरह शिकार…
चोरी की रकम से बन गई लखपति
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने सपना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी बनवा रखी थी। जब भी उसे मौका मिलता, वह तिजोरी खोलकर उसमें से रकम निकाल लिया करती थी। पिछले छह माह से चोरी कर रही नौकरानी लखपति बन गई। उसने अपने घर में इस रकम से टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, महंगे सोफा सेट और बेड समेत ऐशो आराम की सभी सुविधाएं जुटा ली थीं। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार मान ने बताया आरोपित नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है।
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने सपना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी बनवा रखी थी। जब भी उसे मौका मिलता, वह तिजोरी खोलकर उसमें से रकम निकाल लिया करती थी। पिछले छह माह से चोरी कर रही नौकरानी लखपति बन गई। उसने अपने घर में इस रकम से टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, महंगे सोफा सेट और बेड समेत ऐशो आराम की सभी सुविधाएं जुटा ली थीं। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार मान ने बताया आरोपित नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें – रेड लाइट एरिया में जब पहुंचा युवक, तो वहां कोठे पर मिली उसे अपनी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ…