ये मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के कैलाश मोड़ का है। बताया गया है कि दो माह पूर्व ही युवती की शादी हुई थी। हरियाली तीज के अवसर पर वह अपनी ससुराल से मायके आ गई थी। शुक्रवार दोपहर वह छत पर कपड़ो सुखाने के लिए गई थी। तभी वहां युवक आ गया, पुलिस की मानें तो ये युवक उसका पुरानी प्रेमी है। बताया गया है कि उसने युवती की मां को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और दौड़ता हुआ छत पर चढ़ गया। वहां पर कपड़े रस्सी पर डाल रही युवती पर उसने चाकुओं से हमला बोल दिया।
आरोपी युवक ने एक के बाद एक कई वार युवती पर किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती की चीख पुकार सुन पड़ोसी मौके पर आ गए। उससे पहले ही आरोपी युवक ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष सिकंदरा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कमरे में बंद मां को मुक्त कराया। जब मां ने पुत्री को लहूलुहान हालत में देखा, तो वो बेसुध हो गई। पुलिस ने घायल युवती और युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।