scriptसारे उपाय करने के बाद भी संकट से मुक्ति नहीं मिल रही तो करिए ये छोटा सा काम, जरूर लाभ मिलेगा | lord hanuman pooja aur chalisa ke fayde aur chamatkaar astrologer tips | Patrika News
आगरा

सारे उपाय करने के बाद भी संकट से मुक्ति नहीं मिल रही तो करिए ये छोटा सा काम, जरूर लाभ मिलेगा

हनुमानजी की पूजा बड़े से बड़े संकट से बचा सकती है।

आगराDec 03, 2018 / 05:09 pm

suchita mishra

यदि आप अपने कष्टों के निवारण के लिए सारे उपाय करके देख चुके हैं, फिर भी आपको मुक्ति नहीं मिल पा रही है तो आपको हनुमान जी की भक्ति ही उन संकटों से बचा सकती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है क्यों कि उनमें बड़े से बड़ा संकट हरने की क्षमता है।
करें हनुमान चालीसा का पाठ
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक किसी भी चालीसा का पाठ जितना आसान होता है उतना ही प्रभावशाली भी होता है। जिन भक्तों को मंत्रों के उच्चारण या जाप में मुश्किल होती हैं, उनके लिए उपासना की सबसे उत्तम विधि है चालीसा का पाठ। हनुमान जी की चालीसा नियमित रूप से पढ़ने पर वे प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा प्राप्त होती है, जो हमें हर तरह की जानी-अनजानी होनी-अनहोनी से बचाती है।
हनुमान चालीस के कई फायदे
यदि आपको अक्सर डर सताता रहता है, मानसिक अशांति रहती है तो नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन में चल रही उधेड़ बुन से मुक्ति मिलती है और नकारात्मकता दूर होती है। श्रीराम भक्त हनुमान को अष्टसिद्घि और नवनिधि के दाता कहा गया है। जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है। उसकी हर मनोकामना हनुमान जी पूरी करते हैं।

Hindi News / Agra / सारे उपाय करने के बाद भी संकट से मुक्ति नहीं मिल रही तो करिए ये छोटा सा काम, जरूर लाभ मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो