scriptशराब तस्करों की पंचायत में पुलिस की मुखबिरी करने वाले परिवार का हुक्का पानी बंद, पांच लाख का जुर्माना | Liquor smugglers panchayat Rs five lakhs penalty on police informer in | Patrika News
आगरा

शराब तस्करों की पंचायत में पुलिस की मुखबिरी करने वाले परिवार का हुक्का पानी बंद, पांच लाख का जुर्माना

मुखबिरी के आरोप में पंचायत ने लगाया पांच लाख का जुर्माना।

आगराAug 11, 2019 / 02:44 pm

धीरेंद्र यादव

Liquor smugglers

Liquor smugglers

आगरा। जेल से छूटने के बाद शराब तस्करों की पंचायत होती है। इस पंचायत में गांव के ही एक शख्स पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया जाता है। इस परिवार का गांव में हुक्का पानी बंद और शराब तस्करों ने जो पांच वर्ष जेल में काटे उसके जुर्माना स्वरूप पांच लाख रुपये की धनराशि अदाएगी का फरमान सुनाया जाता है। अब पीड़ित परिवार शराब तस्करों की पंचायत के इस फैसले से परेशान है। पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें – बच्चा चोरी की अफवाह के बाद SSP शलभ माथुर ने खुद संभाली कमान

यहां का है मामला
आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर थाने की दीवार के पीछे डौकी नाम का गांव बसा हुआ है। इस गांव में बेड़िया समाज के लोग रहते हैं, जिनका काम कच्ची शराब बनाना और उसकी तस्करी करना है। अभी कुछ महीनों पहले आबकारी विभाग इंस्पेक्टर नीलम सिंह और स्थानीय पुलिस ने सूचना पर इस गांव में छापेमारी कार्रवाई की थी, जिसमें शराब तस्करी के मामले में और कच्ची शराब बनाने में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा और उन्हें जेल भेजा गया था, जो लोग जेल गए। उनका शक था कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें मुखबिरी करके कच्ची शराब बनाने और तस्करी करने में जेल भिजवाया। बस इसी बात पर पंचायत शुरू हुई।
ये भी पढ़ें – #Bakrid यहां मिलते हैं राजस्थानी, तोता परी और बरबरी नस्ल के बकरे


जेल से छूटने के बाद हुई पंचायत
जेल से छूटकर आए कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों ने पंचायत बिठाई। शराब तस्करों की पंचायत ने तुगलकी फरमान सुना दिया। गांव के रहने वाले रोहित और उषा पर मुखबिरी करने का शक था। उसे पंचायत में गांव से अलग कर दिया। समाज से नाता तोड़ दिया गया। गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया गया और पंचायत में यहां तक कह दिया गया कि जेल का खर्चा पांच लाख अगर पीड़ित परिवार ने नहीं दिया, तो उसे गांव से भी हटा दिया जाए। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की तो पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Agra / शराब तस्करों की पंचायत में पुलिस की मुखबिरी करने वाले परिवार का हुक्का पानी बंद, पांच लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो