आगरा में उच्च शिक्षामंत्री पर कर्मचारी को पीटने का आरोप
दरअसल, आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में माली के पद पर तैनात कर्मचारी दिनेश कुशवाहा ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। दिनेश कुशवाहा आगरा के कौशलपुर के रहने वाले हैं। जहर खाने की घटना के बाद दिनेश को परिजनों ने पहले एसएन मेडिकल कॉलेज और फिर जीजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यह भी पढ़ेंः BJP नेता का महिला के साथ प्राइवेट वीडियो लीक, पूर्व विधायक ने सामने आकर दी सफाई जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। उधर, दिनेश कुशवाहा की पत्नी साक्षी का आरोप है कि उसके पति को उप कुलसचिव पवन कुमार ने दो साल पहले उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर अटैच कर दिया था।
BAU कर्मचारी दिनेश की पत्नी साक्षी ने क्या बताया?
दिनेश कुशवाहा की पत्नी साक्षी का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर दिनेश कुशवाहा से शौचालय साफ कराया जाता था, घरेलू कार्य कराए जाते थे। रविवार को वह तबीयत ठीक न होने के कारण मंत्री के आवास पर नहीं गया। सोमवार को जब वह मंत्री के आवास पर पहुंचा तो उसे जूतों से पीटा गया। इससे आहत होकर मंगलवार को दिनेश ने अपने घर पर जहर खा लिया। यह भी पढ़ेंः किसानों के लिए खुशखबरी, मॉनसून की रफ्तार बढ़ी, यूपी में झमाझम बारिश के साथ इस दिन होगी एंट्री दिनेश कुशवाह की पत्नी साक्षी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 15 मई को थाना नाई की मंडी में मंत्री के पुत्र अलौकिक उपाध्याय द्वारा पति दिनेश कुशवाह को जूतों से पीटने, उत्पीड़न करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।