मशहूर कवि कुमार विश्वास ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जातिगत वोटों की बेशर्म लालसा में इस सरकार ने पहले तो संसद में एससी-एसटी बिल लाकर बाबा साहेब द्वारा प्रदत्त और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रतिष्ठित समान नागरिक अधिकारों का अपहरण किया। अब उसका विरोध कर रहे कथावाचक को गिरफ्तार कर सरकार ने सिद्ध कर दिया कि अहंकार विवेक का अपहरण कर चुका है।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर आरोप था कि उनके आगरा आने पर मनाही थी फिर भी वे यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ गए। इसी को लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई। इसको लेकर कथावाचक का कहना था कि उनके खंदौली जाने पर रोक लगाई गई थी, न कि आगरा आने पर। उनका कहना था कि वे आगरा अपने बीमार गुरू को देखने के लिए आए थे। गिरफ्तारी के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया।
देवकीनंदन की गिरफ्तारी के बाद उनके अखंड भारत मिशन के ट्विटर पेज पर शांति बनाए रखने की अपील की गई। उस पर लिखा गया कि आगरा पुलिस ने पूज्य श्री @DN_Thakur_ji महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पुलिस लाइन आगरा ले जाया जा रहा है। महाराज श्री ने सभी से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें।