आगरा

अगर इन उंगलियों के नाखूनों पर है ये अर्धचंद्र का निशान तो समझिए किस्मत चमकने वाली है…

नाखूनों पर अर्धचंद्र का सफेद निशान भविष्य के भी कई राज खोलता है।

आगराNov 23, 2018 / 10:03 am

suchita mishra

finger

कई बार आपने कुछ लोगों के नाखूनों पर सफेद रंग का चांद जैसा बना देखा होगा। आमतौर पर अर्धचंद्र को अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। लेकिन ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक ये निशान आपके भविष्य के भी कई राज खोलता है। जानते हैं कि किस्मत को लेकर क्या कहता है उंगलियों पर बना ये निशान।
– ज्योतिषाचार्य के मुताबिक तर्जनी उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे लोगों की तरक्की नजदीक है और कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

– मध्यम या बड़ी उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र को शनि की उंगुली भी कहा जाता है। मान्यता है कि यदि इसके नाखून पर अर्धचंद्र जैसी आकृति बनी हुई है तो व्यक्ति मशीनरी या उद्योग सम्बंधित कामों में सफलता जरूर प्राप्त करेगा।
– यदि व्यक्ति की अनामिका यानी रिंग फिंगर के नाखून पर अर्धचंद्र की आकृति है तो व्यक्ति आने वाली लाइफ बहुत ही अच्छी व्यतीत करेगा। बेहतर जीवन जीएगा।

– यदि किसी व्यक्ति की कनिष्ठा यानी छोटी उंगली के नाखून पर आधे चांद जैसा निशान है तो उस व्यक्ति को भविष्य में किसी चीज़ से लाभ मिलने की सम्भावना रहती है और वो लाभ सिर्फ बढ़ता जाता है।
– अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे के नाखून पर आधे चन्द्रमा जैसी आकृति बनी होती है तो उस व्यक्ति को जल्दी ही ऐसा शुभ समाचार मिलने की उम्मीद रहती है जिससे उसे आशातीत और अचानक सफलता मिल सकती है।
– लेकिन अगर आपके नाखून पर अर्धचंद्र जैसी आकृति करीब आधा नाखून तक कवर कर रही है तो इसे बुरा संकेत होता है। साथ ही जिन लोगों के किसी भी नाखून पर अर्धचंद्र जैसा निशान या आकृति नहीं होती उनका मेटाबोलिज्म खराब रहता है और सेहत से जुडी समस्याएं हो सकती है।

Hindi News / Agra / अगर इन उंगलियों के नाखूनों पर है ये अर्धचंद्र का निशान तो समझिए किस्मत चमकने वाली है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.