बारिश और तूफान में भी बेपरवाह होकर करते थे अभ्यास
इससे पहले भी ध्रुव अंडर-19 में भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं। खेल के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें यूथ एशिया कप में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है। ये मैच तीन से 15 सितंबर तक चलेंगे। वर्तमान में ध्रुव इंग्लैंड में चल रही अंडर-19 श्रंखला में भारत की टीम में खेल रहे हैं। उनके कोच परवेंद्र यादव का कहना है कि ध्रुव के अंदर हमेशा क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है। वे बारिश और तूफान में भी बेपरवाह होकर मैदान में अभ्यास किया करते थे। इसी मेहनत और लगन ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। ध्रुव की ये उपलब्धि आगरा के तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
इससे पहले भी ध्रुव अंडर-19 में भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं। खेल के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें यूथ एशिया कप में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है। ये मैच तीन से 15 सितंबर तक चलेंगे। वर्तमान में ध्रुव इंग्लैंड में चल रही अंडर-19 श्रंखला में भारत की टीम में खेल रहे हैं। उनके कोच परवेंद्र यादव का कहना है कि ध्रुव के अंदर हमेशा क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है। वे बारिश और तूफान में भी बेपरवाह होकर मैदान में अभ्यास किया करते थे। इसी मेहनत और लगन ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। ध्रुव की ये उपलब्धि आगरा के तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
यूपी रणजी टीम की ओर से खेलने की संभावना बढ़ी
आगरा में ध्रुव का परिवार डिफेंस कॉलोनी में रहता है। (Under-19) इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। देर रात तक उनके घर में बधाइयों का दौर चलता रहा। ध्रुव की इस उपलब्धि के बाद उनकी यूपी रणजी टीम की ओर से खेलने की संभावना प्रबल हो गई है। साथ ही अगर उनका यूथ एशिया कप में प्रदर्शन बेहतर रहता है तो उनकी दावेदारी वर्ष 2020 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी मजबूत हो जाएगी।
आगरा में ध्रुव का परिवार डिफेंस कॉलोनी में रहता है। (Under-19) इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। देर रात तक उनके घर में बधाइयों का दौर चलता रहा। ध्रुव की इस उपलब्धि के बाद उनकी यूपी रणजी टीम की ओर से खेलने की संभावना प्रबल हो गई है। साथ ही अगर उनका यूथ एशिया कप में प्रदर्शन बेहतर रहता है तो उनकी दावेदारी वर्ष 2020 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी मजबूत हो जाएगी।
ये है ध्रुव का अब तक का शानदार प्रदर्शन
– वर्ष 2018 में यूपी की ओर से कूच विहार ट्राफी खेलते हुए 11 मैचों में 762 रन बनाए। तीन शतक लगाए। विकेट के पीछे 51 शिकार किए। उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी कूच विहार ट्राफी विजेता बना।
– वर्ष 2014 में अंडर-17 स्कूल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 में बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। चैंपियनशिप में ध्रुव ने छह मैचों में चार शतक और दो अर्ध शतक के साथ 600 से अधिक रन बनाए।
– वर्ष 15 में यूपी की ओर से अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी खेले। तीन मैचों में 152 रन बनाए। फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 137 रनों की शतकीय पारी खेली। विकेट के पीछे दस कैच और स्टांप भी रहे।
– वर्ष 2017 में हिंदुस्तान कॉलेज में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा के मध्य हुई टी-20 सीरिज में 21 गेंदों में 100 रन ठोके। इस टूर्नामेंट में ध्रुव मैन ऑफ द सीरिज रहे।
– वर्ष 2018 में यूपी की ओर से कूच विहार ट्राफी खेलते हुए 11 मैचों में 762 रन बनाए। तीन शतक लगाए। विकेट के पीछे 51 शिकार किए। उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी कूच विहार ट्राफी विजेता बना।
– वर्ष 2014 में अंडर-17 स्कूल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 में बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। चैंपियनशिप में ध्रुव ने छह मैचों में चार शतक और दो अर्ध शतक के साथ 600 से अधिक रन बनाए।
– वर्ष 15 में यूपी की ओर से अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी खेले। तीन मैचों में 152 रन बनाए। फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 137 रनों की शतकीय पारी खेली। विकेट के पीछे दस कैच और स्टांप भी रहे।
– वर्ष 2017 में हिंदुस्तान कॉलेज में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा के मध्य हुई टी-20 सीरिज में 21 गेंदों में 100 रन ठोके। इस टूर्नामेंट में ध्रुव मैन ऑफ द सीरिज रहे।