मांगी अतरिक्त जमीन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने खेरिया एयरपोर्ट पर रनवे के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग की है। रनवे के विस्तार व अन्य कार्यों के लिए डेढ़ से दो हेक्टेअर जमीन अतिरिक्त उपलब्ध कराने की मांग की है। इस तरह करीब 4.495 हेक्टेअर जमीन खरीदी जानी है। एएआइ की टीम एक सप्ताह बाद आगरा आएगी, इसके बाद सिविल एन्क्लेव का संशोधित प्लान बनेगा। इसे प्लान को शासन के पास भेजने के बाद जरूरत के अनुसार फंड रिलीज कराया जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने खेरिया एयरपोर्ट पर रनवे के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग की है। रनवे के विस्तार व अन्य कार्यों के लिए डेढ़ से दो हेक्टेअर जमीन अतिरिक्त उपलब्ध कराने की मांग की है। इस तरह करीब 4.495 हेक्टेअर जमीन खरीदी जानी है। एएआइ की टीम एक सप्ताह बाद आगरा आएगी, इसके बाद सिविल एन्क्लेव का संशोधित प्लान बनेगा। इसे प्लान को शासन के पास भेजने के बाद जरूरत के अनुसार फंड रिलीज कराया जाएगा।
जयपुर के लिए शुरू हो चुकी है फ्लाइट
बता दें कि आगरा से जयपुर के बीच फ्लाइट शुरू हो गई है। दिल्ली-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली रूट पर 11 दिसंबर से एलाइंस एयर के 48 सीटर प्लेन दिल्ली-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली रूट पर नियमित फ्लाइट होगी।
अब महज आगरा से जयपुर का सफर 50 मिनट का होगा।
बता दें कि आगरा से जयपुर के बीच फ्लाइट शुरू हो गई है। दिल्ली-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली रूट पर 11 दिसंबर से एलाइंस एयर के 48 सीटर प्लेन दिल्ली-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली रूट पर नियमित फ्लाइट होगी।
अब महज आगरा से जयपुर का सफर 50 मिनट का होगा।
ये है किराया
आगरा से जयपुर 1145 रुपये
जयपुर से आगरा 1467 रुपये
दोनों तरफ का किराया 2100 रुपये
आगरा से जयपुर 1145 रुपये
जयपुर से आगरा 1467 रुपये
दोनों तरफ का किराया 2100 रुपये