आगरा

खेरिया एयरपोर्ट को मेल पर आई बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की घेराबंदी

आगरा में ताजमहल को उड़ाने की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर बम रखे होने की सूचना के बाद खलबली मच गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम बम डिस्पोजल दस्ते के साथ एयरपोर्ट पर पहुंच गई और गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी।

आगराDec 09, 2024 / 05:42 pm

Prateek Pandey

आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से प्राप्त होने पर थाना शाहगंज पुलिस टीम के साथ एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने तत्काल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीआईएसएफ डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने गहन छानबीन भी की।

आगरा एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर सोमवार को बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सुबह 11:56 बजे एक ईमेल मिला जिसमें एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम होने का दावा किया गया था। इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा बलों की टीम तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंची और गहन जांच शुरू कर दी। 
यह भी पढ़ें

शादी समारोह में रसमलाई खाने से घराती और बराती समेत सैकड़ों लोग बीमार, कई गंभीर

 

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

खेरिया एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन के साथ-साथ वायुसेना के बेस स्टेशन के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह घटना सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है। सीआईएसएफ के सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि बम की सूचना पर एयरपोर्ट परिसर में व्यापक जांच की गई। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा जांच जारी है।

ताजमहल की धमकी के बाद बढ़ी चौकसी

इस घटना से पहले तीन दिसंबर को पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था। धमकी के बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि ताजमहल में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / खेरिया एयरपोर्ट को मेल पर आई बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की घेराबंदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.