आगरा एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर सोमवार को बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सुबह 11:56 बजे एक ईमेल मिला जिसमें एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम होने का दावा किया गया था। इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा बलों की टीम तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंची और गहन जांच शुरू कर दी।
एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
खेरिया एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन के साथ-साथ वायुसेना के बेस स्टेशन के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह घटना सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है। सीआईएसएफ के सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि बम की सूचना पर एयरपोर्ट परिसर में व्यापक जांच की गई। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा जांच जारी है।
ताजमहल की धमकी के बाद बढ़ी चौकसी
इस घटना से पहले तीन दिसंबर को पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था। धमकी के बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि ताजमहल में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।