
आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से प्राप्त होने पर थाना शाहगंज पुलिस टीम के साथ एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने तत्काल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीआईएसएफ डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने गहन छानबीन भी की।
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर सोमवार को बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सुबह 11:56 बजे एक ईमेल मिला जिसमें एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम होने का दावा किया गया था। इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा बलों की टीम तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंची और गहन जांच शुरू कर दी।
खेरिया एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन के साथ-साथ वायुसेना के बेस स्टेशन के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह घटना सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है। सीआईएसएफ के सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि बम की सूचना पर एयरपोर्ट परिसर में व्यापक जांच की गई। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा जांच जारी है।
इस घटना से पहले तीन दिसंबर को पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था। धमकी के बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि ताजमहल में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Published on:
09 Dec 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
