ये भी पढ़ें – SC ST एक्ट के खिलाफ यहां हुआ सबसे बड़ा प्रदर्शन, सर्वसमाज को देख उड़ गये पुलिस प्रशासन के होश ये भी पढ़ें – डस्टबिन के नीचे घर की चाबी छुपाना पड़ गया महंगा, लाखों का माल हो गया चोरी
ये बोले बाबा प्रीतम सिंह
इस अवसर पर बाबा प्रीतम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरुओं ने लंगर की प्रथा पर शुरू से जोर दिया और समाज के लोगों को हर जरूरत मंद व्यक्ति की मदद करने को बताया। केरल में इस आपदा से लोग परेशान हैं, इसलिए यहां से गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से राहत सामग्री भिजवाई गई है।
ये बोले बाबा प्रीतम सिंह
इस अवसर पर बाबा प्रीतम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरुओं ने लंगर की प्रथा पर शुरू से जोर दिया और समाज के लोगों को हर जरूरत मंद व्यक्ति की मदद करने को बताया। केरल में इस आपदा से लोग परेशान हैं, इसलिए यहां से गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से राहत सामग्री भिजवाई गई है।
ये भी पढ़ें – Big News: इन बैंक खातों से था 40 करोड़ रुपये उड़ाने का प्लान, पुलिस ने पहले ही दबोच लिया ये बड़ा गैंग
ये भेजी गई राहत सामिग्री
गुरुद्वारा गुरु का ताल से विशेष रूप से पानी, जूस, चावल, टोस्ट, बिस्कुट आदि सामिग्री केरल के लिए भेजी गई है। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर के अतिरिक्त दलजीत सिंह सेतिया, विवेक रायजादा, वीर मोहिंदर पाल, गुरमीत सिंह सेठी, महंत हरपाल सिंह, ग्रंथी हरबंस सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
ये भेजी गई राहत सामिग्री
गुरुद्वारा गुरु का ताल से विशेष रूप से पानी, जूस, चावल, टोस्ट, बिस्कुट आदि सामिग्री केरल के लिए भेजी गई है। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर के अतिरिक्त दलजीत सिंह सेतिया, विवेक रायजादा, वीर मोहिंदर पाल, गुरमीत सिंह सेठी, महंत हरपाल सिंह, ग्रंथी हरबंस सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।