आगरा

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए गुरु नानक नाम लेवा संगत ने आगे बढ़ाये हाथ

गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से राहत सामग्री भिजवाई गई है।

आगराAug 28, 2018 / 06:30 pm

धीरेंद्र यादव

Guru nanak nam leva sangat

आगरा। ऐतहासिक गुरुद्वारा गुरु के ताल से केरल में अाई आपदा के पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ट्रक द्वारा दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने सरबत के भला के लिए अरदास करके रवाना की। यह राहत सामग्री वहां से हवाई जहाज द्वारा केरल पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – SC ST एक्ट के खिलाफ यहां हुआ सबसे बड़ा प्रदर्शन, सर्वसमाज को देख उड़ गये पुलिस प्रशासन के होश

ये भी पढ़ें – डस्टबिन के नीचे घर की चाबी छुपाना पड़ गया महंगा, लाखों का माल हो गया चोरी
ये बोले बाबा प्रीतम सिंह
इस अवसर पर बाबा प्रीतम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरुओं ने लंगर की प्रथा पर शुरू से जोर दिया और समाज के लोगों को हर जरूरत मंद व्यक्ति की मदद करने को बताया। केरल में इस आपदा से लोग परेशान हैं, इसलिए यहां से गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से राहत सामग्री भिजवाई गई है।
ये भी पढ़ें – Big News: इन बैंक खातों से था 40 करोड़ रुपये उड़ाने का प्लान, पुलिस ने पहले ही दबोच लिया ये बड़ा गैंग


ये भेजी गई राहत सामिग्री
गुरुद्वारा गुरु का ताल से विशेष रूप से पानी, जूस, चावल, टोस्ट, बिस्कुट आदि सामिग्री केरल के लिए भेजी गई है। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर के अतिरिक्त दलजीत सिंह सेतिया, विवेक रायजादा, वीर मोहिंदर पाल, गुरमीत सिंह सेठी, महंत हरपाल सिंह, ग्रंथी हरबंस सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
ये भी पढ़ें – कमरे में सोता रहा पूरा परिवार, घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग को किसी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें – गरीबों का 1600 क्विंटल राशन खा गए कोटेदार, एक ही आधार नम्बर से 500 बार तक खाद्यान्न लिया

ये भी पढ़ें – हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है दाऊजी महाराज महोत्सव, काले खां की मजार से होती है मेले की शुरुआत

Hindi News / Agra / केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए गुरु नानक नाम लेवा संगत ने आगे बढ़ाये हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.