इस बार शिवजी के प्रिय महीने सावन 2019 की शुरुआत चंद्र ग्रहण से हो रही है। दरअसल, 16 जुलाई की रात को चंद्रग्रहण होगा और अगले दिन बुधवार 17 जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा और 15 अगस्त तक चलेगा। 17 जुलाई को ही सूर्य भी अपनी राशि बदलेंगे और मिथुन से कर्क में प्रवेश करेंगे।
इस बार sawan 2019 में चार सोमवार ही होंगे। पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा। इसके बाद दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त और फिर चौथा 12 अगस्त को पड़ेगा।
सावन की शिवरात्रि 30 जुलाई मंगलवार को पड़ेगी। कहा जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं। वैसे तो ये पूरा दिन ही पूजन अर्चन के लिए शुभ है, लेकिन पूजा के लिए सुबह 9.10 से दोपहर 2 बजे तक का समय अतिशुभ है।