घटना शनिवार देर रात की है। थाना हरीपवर्त क्षेत्र के संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में अपनी पत्नी के साथ ठहरे हुए जिला पंचायत सदस्य जनक सिंह के कमरे पर सतीश और पंकज पहुंचे। दरवाजे पर जनक सिंह का नाम पूछा और फिर जबरन उसे खींचकर ले जाने का प्रयास किया। किसी तरह जनक सिंह और उनकी पत्नी ने दोनों को धक्का देकर बाहर धकेला और दरवाजा अंदर से बंद किया। थोड़ी ही देर में सतीश और पंकज ने फिर से दरवाजा खटखटाया। इतनी देर में जनक सिंह ने होटल सिक्योरिटी और अपने कुछ मिलने वालों को मदद के लिए सूचित किया। सिक्योरिटी के पहुंचने पर सतीश और पंकज को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मुकदमा हुआ दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह दोनों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बता दें कि गिरफ्तार हुये दोनों आरोपी जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के रिश्तेदार हैं। बताया गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कर्सी को कब्जाने की फिर से कोशिश शुरू हो गई है। इसी जोड़तोड़ के कारण सारा घटनाक्रम होने की संभावना जताई जा रही है।