इनपुट के बाद हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि आगरा का बड़ा सटोरिया श्याम बोरा पुलिस की हिट लिस्ट में था। पुलिस को इनपुट मिला कि श्याम बोरा नोएडा से आईपीएल का आॅनलाइन सटटे का खेल खेल रहा है। शुक्रवार रात को नोएडा पुलिस ने कसाना थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन्स में छापा मारा, जहां आईपीएल का आॅनलाइन सटटे में आगरा के श्याम बोरा के साथ ही अंकित और शैलेष को पकड़ा। सट्टेबाजों के कब्जे से 21 लाख रुपये नगद, 40 मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो वाई फाई मॉडम, एक मोबाइल सिग्नल बूस्टर एंटीना, तीन एलईडी और प्रिंटर जब्त किए गए हैं। एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आगरा सहित एक बड़े हिस्से में श्याम बोरा द्वारा सटटा खिलवाया जा रहा था। हर बॉल, ओवर और खिलाड़ी द्वारा बनाए जाने वाले रनों के पूर्वअनुमान पर सटटा लग रहा था। श्याम बोरा के स्थानीय स्तर पर काम कर रहे लोग सटटे की रकम को वसूलने और देने का काम कर रहे थे।
गौरतलब है कि आगरा का बड़ा सटोरिया श्याम बोरा पुलिस की हिट लिस्ट में था। पुलिस को इनपुट मिला कि श्याम बोरा नोएडा से आईपीएल का आॅनलाइन सटटे का खेल खेल रहा है। शुक्रवार रात को नोएडा पुलिस ने कसाना थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन्स में छापा मारा, जहां आईपीएल का आॅनलाइन सटटे में आगरा के श्याम बोरा के साथ ही अंकित और शैलेष को पकड़ा। सट्टेबाजों के कब्जे से 21 लाख रुपये नगद, 40 मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो वाई फाई मॉडम, एक मोबाइल सिग्नल बूस्टर एंटीना, तीन एलईडी और प्रिंटर जब्त किए गए हैं। एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आगरा सहित एक बड़े हिस्से में श्याम बोरा द्वारा सटटा खिलवाया जा रहा था। हर बॉल, ओवर और खिलाड़ी द्वारा बनाए जाने वाले रनों के पूर्वअनुमान पर सटटा लग रहा था। श्याम बोरा के स्थानीय स्तर पर काम कर रहे लोग सटटे की रकम को वसूलने और देने का काम कर रहे थे।
IPL : सट्टे का खेल, हर गेंद का भाव, आॅनलाइन पैमेंट कप्तान बोले, टीमें बनाकर कार्रवाई
एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आईपीएल में बड़े खिलाड़ी सट्टा लगा रहे हैं, अभी जो इनपुट मिल रहे हैं, उसके आधार पर टीमें बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नोएडा और लखनउ एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में श्याम बोरा सहित चार लोग पकड़े गए हैं। टीम इनसे पूछताछ कर रही है। इसमें आगरा के कई बुकी के नाम भी सामने आए हैं। इसके बाद बड़े स्तर पर कार्रवाई होनी है।
एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आईपीएल में बड़े खिलाड़ी सट्टा लगा रहे हैं, अभी जो इनपुट मिल रहे हैं, उसके आधार पर टीमें बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नोएडा और लखनउ एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में श्याम बोरा सहित चार लोग पकड़े गए हैं। टीम इनसे पूछताछ कर रही है। इसमें आगरा के कई बुकी के नाम भी सामने आए हैं। इसके बाद बड़े स्तर पर कार्रवाई होनी है।