आगरा

इंस्पेक्टर ने युवती को रात में हाईवे पर बुलाया, व्हाट्सएप चैट लीक, अब क्या होगा ?

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक इंस्पेक्टर और युवती की व्हाट्सएप चैट वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।चैट में इंस्पेक्टर ने युवती को हाईवे पर क्यों बुलाया था। इस बात की चर्चा आम लोगों में भी हो रही है।

आगराMay 15, 2024 / 02:18 pm

Krishna Rai

आगरा के सिटी क्षेत्र में एक थाने के इंस्पेक्टर और युवती के बीच हुआ व्हाट्सएप चैट वायरल हो गया। चैट वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में भी चर्चा होने लगी कि आखिर इंस्पेक्टर ने किस युवती को और हाईवे पर क्यों बुलाया था। वहीं डीसीपी सिटी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है। एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही मामले की जांच करेंगी। बताया गया कि इंस्पेक्टर ने जिस युवती से व्हाट्सएप चैट की थी उसकी भी पहचान की जा चुकी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर यह चैट कैसे वायरल हुई और किसने की है। बताया गया कि यह कोतवाल पहले भी विवादों में रह चुके हैं।
वायरल चैट में युवती ने लिखा था…
हमारे मकान में आना एलऊ नहीं है। भैया भाभी ने बोल रखा है। मकान मालिक भी यहीं रहते हैं जहां हम रहते हैं। इसपर इंस्पेक्टर की तरफ से ग़ुस्से वाला ईमोजी भी भेजा गया था। इसके अलावा चैट में ही इंस्पेक्टर द्वारा युवती को हाईवे पर भी बुलाया गया था। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि पूरा मामला गंभीरता से लिया गया है, इसकी जांच की जा रही है। मामले से पुलिस कमिश्नर को भी अवगत करा दिया गया है।

Hindi News / Agra / इंस्पेक्टर ने युवती को रात में हाईवे पर बुलाया, व्हाट्सएप चैट लीक, अब क्या होगा ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.