5 जुलाई तक 100 प्रतिशत लागू होगा आगरा रेल मंडल के अनुसार, अधिकांश ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है। नार्थ सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों में यह व्यवस्था 29 जून से शुरू हो जाएगी। इसके बाद 5 जुलाई तक 100 प्रतिशत ट्रेनों के सामान्य कोचों के लिए लगाई आरक्षण कराने की बाध्यता समाप्त कर दी जाएगी। अभी ट्रेनों के जनरल कोच के मूल किराये में 15 रुपए आरक्षण शुल्क के भी शामिल किए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा जनरल कोच में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने से यात्रियों के 15 रुपए बचेंगे। साथ ही जनरल डिब्बों में सीट संख्या के आधार पर टिकट जारी करने की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें – रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली क्यूआर से अनरिजर्व रेल प्रबंधन क्यूआर कोड से अनरिजर्व टिकट देने की व्यवस्था भी शुरू करने जा रहा है। यात्रियों को काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एमएसटी और प्लेटफॉर्म टिकट भी क्यूआर कोड के माध्यम से बन सकेगा। यात्री अब जर्नी ब्रेक और सर्कुलर टिकट की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे।
पैसेंजर-मेमू चलेंगी रेल मंडल में बंद पड़ी पैसेंजर व मेमू श्रेणी की ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। रेल मंडल प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेनों में अनरिजर्व टिकट पर यात्रा शुरू हो सकेगी। यात्रा से 48 घंटे पहले यात्री अपनी यात्रा की तारीख भी बदल सकेंगे। पिछले दो साल से यह सुविधा भी बंद थी।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : खुशखबर, हरिद्वार के लिए 19 जून से चलेगी स्पेशल ट्रेन रिजर्वेशन चार्ज नहीं लगेगा रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, जनरल कोच में बुधवार से यात्रियों को रिजर्वेशन कराकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। विंडो से टिकट खरीदकर सभी ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रा कर सकेंगे। रिजर्वेशन चार्ज के रूप में रेलवे द्वारा वसूले जा रहे 15 रुपए भी नहीं लगेंगे।