खाने में लगे थे फफूंद
सोमवार को एसएचओ और छावनी परिषद की टीम प्रतापपुरा चौराहा स्थित केटर्स बार एंड रेस्टोरेंट जा पहुंची। टीम को देख बार में खलबली मच गई। टीम में किचन का निरीक्षण किया जहां पत्ता गोभी, नींबू, खीरा, टमाटर आदि में फफूंद लगी हुई मिली। छोलों में कीड़े मरे पड़े थे। खाने के मसाले में भी काफी गंदगी देखने को मिली। खाना बनाने वाले रसोइयों के हाथों के नाखून बढ़े हुए थे। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों में पर्सनल हाइजीन की कमी देखने को मिली। रेस्टोरेंट में लगे वाटर कूलर में भी काई और गंदगी थी।